![](images/20240211053159.jpg)
वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम - 2024 Publish Date : 11/02/2024
वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम - 2024
वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम - 2024 की शुरुआत भारत सहित विकासशील देशों के छात्रों के लिए की गई है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम हेतु आवेदन के पात्र हैं। स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए छात्रों ने आवेदन की अंतिम तिथि से न्यूनतम तीन वर्ष पहले स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके हो। इसके अतिरिक्त स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्रों के पास विकास संबंधी कार्य में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत आवेदकों का चयन व्यावसायिक अनुभव गुणवत्ता, शिक्षा पृष्ठभूमि की गुणवत्ता आदि के आधार पर किया जाएगा। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के दौरान छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त आवेदकों के पास स्नातक की डिग्री/डिप्लोमा, रिज्यूमे, एडमिशन लेटर एवं अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदकों से आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथिः 29 फरवरी, 2024
आवेदन लिंक : http://tinyurl-com/cu6zn2d9