बैठे-बैठे पैर हिलाने की आदत तो नहीं Publish Date : 10/02/2024
बैठे-बैठे पैर हिलाने की आदत तो नहीं
डॉ0 दिवà¥à¤¯à¤¾à¤à¤¶à¥ सेंगर à¤à¤µà¤‚ मà¥à¤•à¥‡à¤¶ शरà¥à¤®à¤¾
लगातार अपने पैरों को हिलाने से घà¥à¤Ÿà¤¨à¥‹à¤‚ और जोड़ों के दरà¥à¤¦ की समसà¥à¤¯à¤¾ आपको परेशान कर सकती है। अकà¥à¤¸à¤° यह देखा गया है कि घर या दफà¥à¤¤à¤° में कà¥à¤› लोग बैठे-बैठे पैर लिते रहते हैं और इस पैर हिलाने की आदत को रिसà¥à¤Ÿà¤²à¥‡à¤¸ लेग सिंडà¥à¤°à¥‹à¤® कहते हैं। इसके लकà¥à¤·à¤£ किसी à¤à¥€ उमà¥à¤° में विकसित हो सकते हैं, हालांकि यह सिंडà¥à¤°à¥‹à¤® 30 की उमà¥à¤° के बाद अधिक आम हो जाता है। इस आदत से घà¥à¤Ÿà¤¨à¥‹à¤‚ और जोड़ों के दरà¥à¤¦ की समसà¥à¤¯à¤¾ à¤à¥€ आपको परेशान कर सकती है।
इसके अलावा मांसपेशियों में à¤à¤‚ठन या सà¥à¤¨à¤¤à¤¾ और नसे में लकवागà¥à¤°à¤¸à¥à¤¤ जैसी समसà¥à¤¯à¤¾à¤à¤‚ à¤à¥€ हो सकती हैं। बà¥à¤¤à¤¾ वनज, नींद की कमी, कम फिजिकल à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤¿à¤µà¤¿à¤Ÿà¥€ और नशीली चीजों का अधिक सेवन करना इस बीमारी का मà¥à¤–à¥à¤¯ कारण होता है। पैरों में à¤à¤¨à¤à¤¨à¤¾à¤¹à¤Ÿ महसूस होना, पैरों में जलन होना और पैरों में खà¥à¤œà¤²à¥€ तथा दरà¥à¤¦ होना इसके पà¥à¤°à¤®à¥à¤– कारण है। इस सिंडà¥à¤°à¥‹à¤® से बचने के लिठà¤à¤°à¤ªà¥‚र नींद लें। रात में काम से कम 8 घंटे सोठऔर नियमित रूप से à¤à¤•à¥à¤¸à¤°à¤¸à¤¾à¤‡à¤œ और सà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‡à¤šà¤¿à¤‚ग करें।
अपनी डाइट पर खास धà¥à¤¯à¤¾à¤¨ दें, आयरन से à¤à¤°à¤ªà¥‚र चीज जैसे पालक या चà¥à¤•à¤‚दर का सेवन अधिक करें। कैफीन वाली चीज जैसे सिगरेट और शराब से दूरी बनाठरखें। चिकितà¥à¤¸à¤•à¥‹à¤‚ की माने तो लगातार पैर हिलाने से हारà¥à¤Ÿ अटैक का खतरा à¤à¥€ बॠजाता है। तमाम उपायों के बाद à¤à¥€ यह आदत नहीं छूट रही है तो चिकितà¥à¤¸à¤• से सलाह अवशà¥à¤¯ लें।
लगातार पैर हिलाने का असर वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ की जाने वाली दैनिक गतिविधियों पर à¤à¥€ पड़ता है। डॉकà¥à¤Ÿà¤° आमतौर पर इसके लिठचिकितà¥à¤¸à¥€à¤¯ उपचार की सलाह देने से पहले आपको अपनी जीवन शैली में बदलाव करने का सà¥à¤à¤¾à¤µ देते हैं। इसलिठअपनी जीवन शैली को बदलकर पैर हिलाने की आदत से बचे रह सकते हैं।
लेखकः डॉ0 दिवà¥à¤¯à¤¾à¤à¤¶à¥ सेंगर पà¥à¤¯à¤¾à¤°à¥‡ लाल शरà¥à¤®à¤¾ जिला असà¥à¤ªà¤¤à¤¾à¤² मेरठ, में मेडिकल ऑफिसर हैं।