
अब ग्लेशियरों के माध्यम से होगी ज्वालामुखी फटने की भविष्यवाणी Publish Date : 01/02/2024
अब ग्लेशियरों के माध्यम से होगी ज्वालामुखी फटने की भविष्यवाणी
ज्वालामुखी के फटने से औसतन 500 लोगों की मौत होती है प्रतिवर्ष और वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी लगभग सात अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे समय में एक अध्ययन के दौरान सामने आया कि यदि हम ग्लेशियरों की गतिविधियों पर बारकी से नजर रखें तो ज्वालामुखियों के फटने की अधिक सटीक भविष्यवाणी की जा सकती है।
मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, ग्लेशियरों से ढके ज्वालामुखियों के लिए ऐसा किया जाना सम्भव है, जो कि पृथ्वी पर समस्त ज्वालामुखियों का 18 प्रतिशत वाँ हिस्सा है। इस ताजा शोध के माध्यम से ज्ञात हुआ कि ज्वालामुखियों का तापमान समय के साथ परिवर्तित होता रहता है।