
जिला अ्रसपताल के नेत्र विभाग में 10 प्रतिशत मरीज पहुंच रहे हैं एलर्जी के Publish Date : 29/06/2025
जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में 10 प्रतिशत मरीज पहुंच रहे हैं एलर्जी के
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
मौसम बदलने के साथ आंखों में हो रही खुजली
आंखों में जलन, खुजली और सूजन की शिकायत लेकर इन दिनों मेरठ के जिला अस्पताल में नेत्र विभाग की ओपीडी में काफी मरीज आ रहे हैं। बदलते मौसम के कारण आंखों में कई तरह की समस्याएं हो रही हैं। डॉक्टरों के अनुसार यह वर्नल एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस है जो बड़ों की तुलना में बच्चों में अधिक होता है। यह समस्या मानसून के महीनों में अधिक होती है। हालांकि इलाज कराने पर एक से दो हफ्ते में ठीक हो जाती है।
स्टेरॉयड्स के सेवन करने से बचें
जिला अस्पताल मेरठ के मेडिकल ऑफिसर डॉ0 दिव्यांशु सेंगर ने बताया कि आंख की सूजन और लाली को जल्दी ठीक करने के लिए कई बार मरीज स्टेरॉयड्स का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि इसके इस्तेमाल से आंखों को जल्द आराम तो मिल जाता है, लेकिन बाद में आंखों को नुकसान पहुंचने, रोशनी कमजोर होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
आंखों को रगड़ना हो सकता है घातक
इन दिनों नेत्र विभाग की ओपीडी में में करीब 10 प्रतिशत तक मरीज एलर्जी संबंधी शिकायतें लेकर आ रहे हैं। इस ऋतु में परागकण काफी उड़ते हैं, जो मुख्य रूप से एलर्जी का कारण बनते हैं। इस दौरान आंखों को रगड़ा जाए तो रेटिना को नुकसान पहुंच सकता है।
बचने के उपाय
- साफ ठंडे पानी से आंखों को दिन में कई बार धोएं, (विशेषकर बाहर से आने पर)।
- आंखों में खुजली हो तो कॉन्टेक्ट लैंस न लगाएं, यह आपकी समस्या को बढ़ा सकता है।
- धूप में जाने पर काले चश्मे का इस्तेमाल करें।
- आंखों को धूल-मिट्टी और तेज हवा से बचाएं।
लक्षण
- आंख में खुजली या जलन का होना।
- आंख का लाल या गुलाबी होना।
- आंख की पुतली में सूजन।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।