अक्षरधाम कालोनी में गणपति बप्पा मोरया की जय घोष के साथ हुआ विसर्जन Publish Date : 19/09/2024
अक्षरधाम कालोनी में गणपति बप्पा मोरया की जय घोष के साथ हुआ विसर्जन
अक्षरधाम कॉलोनी, मोदीपुरम मेरठ में आज गणपत बप्पा मोरिया के जय घोष के साथ गणपति की शोभायात्रा में बैंड और ढोल ने अपनी तान और सुर छेड़ी तो पूरा अक्षरधाम झूम उठा।
अनुराग भल्ला के घर पर गणपति की सुबह आरती और भोग लगाने का कार्य हुआ, इसके उपरांत कॉलोनी की सैकड़ो महिलाएं विसर्जन हेतु सरधना गंगनहर पर पहुंचकर गणेश जी का परम्परागत रूप से विसर्जन किया।
इस अवसर पर अनामिका भल्ला, बबीता, ममता बालियान, पुष्पा, भावना, आराधना चौधरी, ज्योति, पिंकी, सरिता सेंगर, कमलेश, सुषमा चौहान, सविता गुप्ता, श्वेता, निशि आहूजा, सुमन, साक्षी, आशा, संगीता चौधरी, सुषमा गुप्ता, सारिका चौहान, अंजना गौतम, सुनीता पुंडीर, पूनम गुप्ता, विजय जैन, रेनू उपाध्याय, सरिता गर्ग, सुमन चौधरी, अजीत बालियान, दिग्विजय चौहान, अनुराग भल्ला, आर्यन भल्ला, अर्णव भल्ला, एल के जैन, अनुपम माहेश्वरी, रविंद्र चौहान और कार्तिकेय सेगर आदि सहित कालोनी के सभी लोग शामिल रहे।