
गन्ने में टॉप बोरर की दूसरी पीढ़ी के लिए अनुकूल समय Publish Date : 09/05/2025
गन्ने में टॉप बोरर की दूसरी पीढ़ी के लिए अनुकूल समय
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, डॉ0 शालिनी गुप्ता एवं डॉ0 कृशानु
समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि अब गन्ने में टॉप बोरर की दूसरी पीढ़ी का समय आ गया है। यह कीट गन्ने के तने के अंदर सुरंग बनाता है और फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है।
टॉप बोरर की एक साल में पाँच पीढ़ियाँ होती हैं-
पहली पीढ़ी फरवरी-मार्च में, दूसरी पीढ़ी अप्रैल से मई के दूसरे सप्ताह तक, तीसरी पीढ़ी जून के तीसरे सप्ताह से अगस्त तक, चौथी पीढ़ी अगस्त के पहले सप्ताह से सितंबर के मध्य तक और पाँचवी पीढ़ी सितंबर के मध्य से फरवरी तक प्रभावी रहती है। आज अमावस्या तिथि हो गई। आज से कीटो के प्रजनन का समय शुरू हो गया।
अतः आपको आगाह किया जाता है कि अगले 5 से 7 दिन के अंदर किसी भी कीटनाशक का छिड़काव गन्ने की फसल पर अवश्य करें। दिन में सुबह या शाम के समय ही स्प्रे करें और स्प्रे मे सिलिकॉन स्टीकर जरूर मिलाए। किल्लों को काटने, नष्ट करने के बाद सिंचाई करने से अर्ली शूट बोरर कीट स्वतः ही समाप्त हो जाता है।
विशेष रूप से कोराजन अथवा कोई कीटनाशक का प्रयोग अभी नहीं करें अन्यथा पायरिला का परजीवी मर सकता है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।