एसएमएल लिमिटेड ने मेले के दौरान किए चार नए उत्पाद लॉन्च      Publish Date : 15/10/2025

   एसएमएल लिमिटेड ने मेले के दौरान किए चार नए उत्पाद लॉन्च

मेले के दौरान एसएमएल लिमिटेड ने चार नए उत्पाद भी लॉन्च किए, जो कृषि क्षेत्र में उन्नत समाधान प्रदान करने की दिशा में एक और कदम हैं:

  • सलानेक्स-ज़ेड (Sulanex-Z): 70% सल्फर और 8% जिंक ऑक्साइड युक्त एसआरटी (SRT) आधारित डीजी फॉर्मुलेशन, जो बीज ड्रिल और प्रसारण दोनों विधियों के लिए उपयुक्त है।
  • वामोस-एस (Vamos-S): पौष्टिक लाभों वाला पेटेंटेड कीटनाशक, जो धान में स्टेम बोरर व गन्ने में अर्ली शूट बोरर से सुरक्षा प्रदान करता है तथा मिट्टी के स्वास्थ्य को भी सुधारता है।
  • यू-सेव (U-Save): नया पेटेंटेड कांटेक्ट एवं सिस्टमिक फफूंदनाशक, जो प्रमुख फसलों में विभिन्न बीमारियों के विरुद्ध व्यापक सुरक्षा प्रदान करता है।
  • मेटराइट++ (Meterite++): गन्ना और आलू में प्रभावी खरपतवार नियंत्रण के लिए विकसित उन्नत फॉर्मुलेशन।

अपनी उपस्थिति के माध्यम से एसएमएल लिमिटेड ने टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने, संतुलित फसल पोषण के महत्व को स्थापित करने और किसानों को नवाचारपूर्ण समाधान उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दृढ़ किया जिससे किसान अधिक उत्पादकता, बेहतर लाभ और पर्यावरणीय संतुलन के साथ आगे बढ़ सकें।