
कृषि विश्वविद्यालय में मिल रहा है उन्नत बीज Publish Date : 02/04/2025
कृषि विश्वविद्यालय में मिल रहा है उन्नत बीज
उन्नतशील प्रजातियों के बीच का उपयोग कर किसान अच्छा उत्पादन कर सकते हैं प्राप्त- प्रोफेसर के के सिंह कुलपति
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह ने बताया कि खरीफ में अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसानों को चाहिए कि वह विभिन्न फसलों के उन्नतशील प्रजातियों के गुणवत्ता युक्त बीज का उपयोग करें, जिससे उनको अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सकेगा। कुलपति ने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराने की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नोडल अधिकारी बीज, डॉक्टर लोकेश गंगवार ने बताया कि विश्वविद्यालय में कृषि वैज्ञानिकों की देखरेख में विभिन्न फसलों की उन्नतशील प्रजातियों का गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन कर प्रोसेसिंग एवं बीज के परीक्षणों उपरांत उच्च गुणवत्ता युक्त बीज तैयार किया जाता है तथा इस बीज की विश्वविद्यालय के विक्रय केंद्र से बिक्री की जाती है। उन्नतशील प्रजातियों के उच्च गुणवत्ता के बीच का उपयोग करके किसान अधिक उत्पादन प्राप्त करके अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के बीज विक्रय केंद्र पर धान की विभिन्न उन्नतशील प्रजातियों जैस पूसा बासमती-1, पूसा बासमती-1509, 1121, 1718, 1847, 16, 92, 1885, 1979, 1886 और 1985 आदि का उच्च गुणवत्ता युक्त बीज बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही उर्द एवं अरहर का भी बीज किसानों के लिए बिक्री करने हेतु उपलब्ध कराया गया है।
यह बीज विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित बीज विक्रय केंद्र से प्रथम आओ प्रथम पावो के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है।