
स्किल सीखने के लिए अच्छे हैं बूटकैंप Publish Date : 05/09/2025
स्किल सीखने के लिए अच्छे हैं बूटकैंप
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
वैसे तो अपस्किलिंग कोर्स कोई नयी बात नहीं है, लेकिन ग्रेजुएट्स और पेशेवरों में इन दिनों बूटकैंप बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं और इसीलिए ऐसे पाठ्यक्रम भी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल स्तर पर ऑनलाइन बूटकैंप वर्ष 2021 में 1600 से बढ़कर वर्ष 2022 में 2200 हो गए हैं।
ऑनलाइन एजुकेशन से संबंधित गतिविधियों के एक मंच कोर्स रिपोर्ट की मानें, तो ऑनलाइन लर्निंग में बूटकैप अपनी संभावनाओं के आधार पर एक बड़ा बाजार बना सकते हैं। ग्रेकैंपस के अनुमान के अनुसार वर्ष 2025 तक भारत में इनका वैश्विक बाजार 1.2 अरब डॉलर का हो जाएगा, जो कि वर्ष 2020 में केवल 20 करोड़ डॉलर का था। इससे स्पष्ट है इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
क्या हैं बूटकैंप
ऐसे ट्रेनिंग कोर्स, जिनमें किसी स्किल को तेजी से, गहन प्रशिक्षण और व्यावहारिक अनुभव के साथ सिखाया जाता है। यह कोर्स ही बूटकैंप कोर्स के नाम से लोकप्रिय हैं। यह विशेष रूप से टेक स्किल्स जैसे, कोडिंग, जेनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी, डेवऑप्स, डेटा साइंस और फुलस्टैक आदि के क्षेत्र में उपलब्ध हैं।
कई मोड में उपलब्धः बूटकैंप विभिन्न मॉडल्स जैसे ऑफलाइन बूटकैंप कोर्स किसी विशेष लोकेशन या अलग-अलग स्थानों पर स्थापित केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं तो वहीं ऑनलाइन बूटकैंप कोर्स भी उपलब्ध हैं। इनमें कुछ हाइब्रिड मोड में भी मिलेंगे, जहां कुछ ट्रेनिंग ऑनलाइन व कुछ ट्रेनिंग ऑफलाइन लोकेशन आधारित मिलेगी। भारत में भी कुछ संस्थान ऐसा प्रशिक्षण दे रहे हैं। वर्तमान में अपस्किलिंग में यह ट्रेंड उभरकर सामने आ रहा है। ऐसे कोर्स ऑनलाइन ग्रादा, उपलब्ध हैं और विदेश में लोकप्रिय हो रहे हैं।
क्यों हो रहे लोकप्रिय
- इससे स्किल का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है। बूटकैंप में अधिकांश ट्रेनिंग प्रोजेक्ट और प्रैक्टिस आदि के माध्यम से मिलती है। इसीलिए ऑनलाइन कोर्स की तुलना में इंटरव्यूज में इन्हें अधिक अहमियत मिलती है।
- एक रिपोर्ट के अनुसार इनके बाद रोजगार मिलने की संभावना 62% तक आंकी गई है।
- कुछ बूटकैंप प्लेसमेंट भी दिलाते हैं।
- ग्रेजुएट्स और पेशेवर के लिए उपयुक्त फॉर्मेट में उपलब्ध मिल जाते हैं।
- जो जल्द से जल्द नौकरी शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा विकल्प पेश करते हैं।
कई क्षेत्रों में कराए जा रहे हैं जो कि तकनीक ही नहीं, अब बूटकैंप कोर्स कई क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जैसे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, साइबर सिक्योरिटी, फैशन, लॉ, फाइनेंस, ग्राफिक डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग और फिनटेक आदि।
ध्यान रखें
किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन बूटकैंप में शामिल होने से पहले बूटकैंप करा रहे संस्थान या कंपनी की साख जरूर जांच लें। बहुत से ऐसे ट्रेनिंग संस्थान भी हैं, जो बूटकैंप के नाम पर महंगी फीस तो लेते हैं, लेकिन उनकी ट्रेनिंग कोर्स में युवा को कोई गहन प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है। कोई भी भुगतान करने से पहले यदि पेशेवर हैं, तो अपने सहकर्मियों, वरिष्ठों से या फिर फ्रेशर हैं, तो कॉलेज में प्रोफेसर्स, अपने नेटवर्क से पता करना उचित होगा।
आपके लिए सही विकल्प क्या है, यह आपकी दिनचर्या, स्किल की कमी या इच्छित लक्ष्य पर निर्भर करेगा। प्रतिष्ठित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बूटकैंप कोर्स ही चुनें।
कहां से लें जानकारी
इसकेके लिए आप विभिन्न वेबसाइट्स जैसे ls%coursereport.com, switchup.org, careerkarma.co, Udacity Coursera, edX जैसे मंचों से कोडिंग व अन्य टेक स्किल्स के ऑनलाइन बूटकैंप कोर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। टेक कम्यूनिटी ls:Reddit, Stack Overflow जैसे ऑनलाइन मंचों पर मौजूद टेक कम्यूनिटी व फोरम्स में शामिल होने पर इनकी जानकारी मिलती रहती है। नेटवर्किंग; सोशल मीडिया और अपने नेटवर्क से भी पता कर सकते हैं।
कुछ मंच generalassemb.ly, Flatiron School, LeWagon, Bloom Institute of Technology (Lambda School), Udacity, Coursera, edX, Simplilearn, Upgrad and Great Learning आदि पर वेब डेवलपमेंट, डेटा साइंस, यूएक्स/यूआई डिजाइन और अन्य तकनीकी स्किल्स के बूटकैप उपलब्ध है। Masai School, NewtonSchool, Jaro Education, Attain-U आदि भारतीय बूटकैंप कोर्स के मंच हैं। यह ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों मॉड्स में कोर्स उपलब्ध कराते हैं। विदेशी मंचों की बात करें, तो एप-एकेडेमी, फुलस्टैक-एकेडेमी, हैकरिएक्टर, ब्रेन स्टेशन, आइरनहैक, डेवमाउंटेन आदि कुछ लोकप्रिय ऑफलाइन टेक बूटकैंप हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।