
जॉब मार्केटः डिमांड में हैं यह नए कोर्स Publish Date : 02/09/2025
जॉब मार्केटः डिमांड में हैं यह नए कोर्स
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म कोर्स कॅरियर ग्रोथ, कौशल विकास व अतिरिक्त अनुभव के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं:-
डिजाइनर की मांग लगातार बढ़ रही है। इसमें सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स आपको वेब डिजाइनिंग की बारीकियों को सीखने में मदद करता है, जिसके बाद आप किसी भी आईटी कंपनी में इंटर्नशिप से अपने कॅरियर की शुरुआत कर सकते हैं या बतौर वेब डेवलपर, ग्राफिक डिजाइनर, सर्विस डेवलपर के रूप में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। कौशल क्षमता बढ़ाने व रिज्यूमे को अधिक मजबूत बनाने के लिए जॉब मार्केट में ऑनलाइन कोर्सेज को अधिक महत्व दिया जा रहा है। तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी ने छात्रों के बीच ऑनलाइन कोर्सेज की विश्वसनीयता व महत्व को बढ़ा दिया है, जिससे छात्रों का ऑनलाइन कोर्सेज की ओर रुझान काफी बढ़ रहा है।
दरअसल कई ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स युवाओं की कॅरियर ग्रोथ के अन्तर्गत एक अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी मदद से आप न केवल अपनी कौशल क्षमता को बढ़ा सकते हैं, बल्कि नौकरी के लिए अतिरिक्त अनुभव प्राप्त करने में भी यह कोर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
वेब डिजाइनिंग की डिमांड
आज की डिजिटल दुनिया में वेब यानी वेबसाइट डिजाइनिंग युवाओं का पसंदीदा कोर्स बनता जा रहा है। वर्तमान समय के अधिकांश युवा अपनी वेबसाइट डिजाइन करवाकर अपना स्वयं का एक ब्रांड स्थापित करना चाहते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स
किसी विशिष्ट ब्रांड एवं संगठन को सफल बनाने में इवेंट मैनेजर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बड़ी कंपनियों में बतौर इवेंट मैनेजर कार्य करना युवाओं का पसंदीदा कॅरियर विकल्प बनता जा रहा है, जिस वजह से इस क्षेत्र में युवाओं की दिलचस्पी भी बहुत अधिक बढ़ रही है। यदि आप 12वीं उत्तीर्ण हैं, तो इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। यह कोर्स आप उडेमी व एएएफटी ऑनलाइन जैसे कई अन्य प्लेटफॉर्म से भी कर सकते हैं।
ऐप डेवलपमेंट में कॅरियर
गेम्स, फैशन, विभिन्न प्रकार के कोर्स, चिकित्सा और ऑनलाइन शॉपिंग आदि क्षेत्रों में मोवाइल एप्लीकेशन का प्रयोग काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। इस प्रकार युवा, एप्लीकेशन डेवलपमेंट में अपना वहीं युवा बेहतरीन कॅरियर बना सकते हैं, जो मोबाइल एप्लीकेशन बनाने और नई टेक्नोलॉजी सीखने में विशेष रूचि रखते हैं। यदि आप ऐप डेवलपर के रूप में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए विश्वविद्यालय एवं उडेमी व स्किलशेयर जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जहां से ऐप डेवलपमेंट में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
नेटवर्किंग इंजीनियरिंग में अवसर
कॅरियर के शुरुआती चरण में आईटी पेशेवरों के लिए नेटवर्किंग में प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कौशल है, जो युवाओं के लिए आईटी क्षेत्र में कॅरियर के कई विकल्प उपलब्ध करवाता है। एक नेटवर्क इंजीनियर या नेटवर्क आर्किटेक्ट कंपनी के बुनियादी ढांचे में के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेटवर्क को डिजाइन, संचालित और उसे बनाए रखने का काम करता है। इस प्रकार नेटवर्किंग में ऑनलाइन सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करके आप किसी भी कंपनी में नेटवर्क इंजीनियर के तौर पर काम करके अपना भविष्य संवार सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।