
सही विषय दिलाएगा बेहतर कॅरियर विकल्प Publish Date : 31/08/2025
सही विषय दिलाएगा बेहतर कॅरियर विकल्प
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
“यदि आपको दसवीं के बाद सही स्ट्रीम का चयन करने में कठिनाई होती है, तो आप कॅरियर काउंसलर से मदद ले सकते हैं”
दसवीं पास करने के बाद अमूमन छात्रों को विषय के चयन में परेशानी होती है। अधिकतर छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि वह कॉमर्स का चयन करें या आर्ट्स या साइंस का। साइंस स्ट्रीम चुनें भी तो मैथ्स लें या बायोलॉजी या इन विषयों का भविष्य में कॅरियर के लिहाज से क्या स्कोप हैं? कई बार गलत स्ट्रीम का चयन करने से भी छात्रों का एक वर्ष बर्बाद हो जाता है। इसलिए ऐसी स्ट्रीम का चयन करें, जो आपकी रुचि से मेल खाता हो, साथ ही भविष्य में उस क्षेत्र में नौकरी की बेहतर संभावनाएं भी हों।
योग्यता व क्षमता पर ध्यान दें
कई बार छात्र अपनी क्षमताओं का बेहतर ढंग से आकलन नहीं कर पाते हैं। अधिकतर छात्र अपने दोस्तों या परिवार के लोगों द्वारा सुझाए गए स्ट्रीम का चयन कर लेते हैं। इसलिए किसी भी स्ट्रीम का चयन करने से पहले अपनी क्षमता का खुद आकलन करें और वही विषय चुनें, जिस पर आपकी अच्छी पकड़ हो।
अपनी रुचि को जानें
स्ट्रीम के चयन का बेहतर तरीका यह है कि आपको पता होना चाहिए कि कौन से विषय का अध्ययन करने से आप अधिक उत्साहित महसूस करते हैं और क्या उस पसंदीदा विषय को बार-बार पढ़ना अच्छा लगता है। अब आपको भविष्य में अपनी रुचि से जुड़े किसी विशेष क्षेत्र में नौकरी हासिल करने पर भी विचार करना चाहिए।
कॅरियर विकल्पों को समझें
अपनी रुचियों और क्षमताओं को जानने के बाद आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी विषय का चयन दसवीं के बाद कर रहे हैं, भविष्य में उसमें नौकरी की क्या संभावनाएं हैं। आज से पांच साल बाद उस विषय में आपका भविष्य क्या होगा। एक अच्छा कॅरियर बनाने के लिए आप और कौन-कौन से कोर्सों का चयन कर सकते हैं। इसलिए किसी भी विकल्प का चयन करते समय भविष्य में उसके स्कोप का दायरा भी जरूर जांच लें।
पारिवारिक बजट की जांच
अक्सर दसवीं के बाद स्ट्रीम का चयन करते समय परिवार की आर्थिक स्थिति भी बाधा बनती है। इसलिए किसी भी कोर्स का चयन करने से पहले पारिवारिक बजट का ध्यान अवश्य रखें। इस स्थिति में छात्र कम फीस के साथ समान या मिलते-जुलते विकल्पों का चयन कर सकते हैं। विषय का चयन करते समय अपनी रुचि का विशेष ध्यान दें,महज अच्छे स्कोप को देखते हुए ऐसे विषय का चयन बिल्कुल न करें, जिसमें आपकी रुचि न हो।
प्रोफेशनल कॅरियर काउंसलर से मदद लें
छात्र उन विशेषज्ञों से भी कॅरियर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन साइकोमेट्रिक टेस्ट करते है। ये परामर्शदाता बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए नियमित रूप से विभिन्न कॅरियर विकल्पों और छात्रों के मनोविज्ञान का अध्ययन करते हैं। इसलिए यदि आपको कक्षा दसवीं के बाद सही स्ट्रीम का चयन करने में कठिनाई होती है, तो आप कॅरियर काउंसलर से जरूर सलाह लें।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।