
क्या आप अपनी नौकरी को बदलने की सोच रहे हैं? Publish Date : 19/08/2025
क्या आप अपनी नौकरी को बदलने की सोच रहे हैं?
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
‘‘नौकरी बदलने की राह में अपने आपसे यह सवाल जरूर पूछें कि कॅरियर में बदलाव के लिए आपको सबसे अधिक क्या प्रेरित कर रहा है’’
अक्सर कार्यस्थल पर परिस्थिति हमारे अनुकूल नहीं होती है, जिस कारण हमारे मन में कॅरियर में बदलाव करने से संबंधित कई सवाल उत्पन्न होने लगते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कॅरियर में एक नया बदलाव करना स्वयं को मानसिक रूप से व्यस्त रखने का एक अच्छा तरीका भी हो सकता है? हालांकि कॅरियर के गलत मोड़ पर नए बदलाव करना कई बार जोखिम का कारण भी बन सकता है। इसलिए नौकरी बदलने का फैसला करते समय आपको कुछ बातों पर ध्यान अवश्य देना चाहिए।
आपको बदलाव के लिए क्या प्रेरित कर रहा है?
आपने अपने जीवन में सफलता हासिल करने व कौशल को निखारने के लिए बेहतर प्रयास भी किए, लेकिन इसके बावजूद भी यदि आप अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं है और अपने कॅरियर में बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अपने आप से यह सवाल अवश्य पूछना चाहिए कि इस बदलाव के लिए आपको क्या अधिक प्रेरित कर रहा है? क्या वाकई आपको कोई नया क्षेत्र अपनी ओर आकर्षित कर रहा है या वर्तमान जीवन में चल रहे तनाव से बचने के लिए ही आप अपने कॅरियर में बदलाव करना चाहते हैं?
छोटे-छोटे तरीकों के बारे में सोचें
अधिकतर लोग कॅरियर में कुछ नया करने के लिए ऐंडवांस्ड डिग्री एवं तकनीकी कौशल को सीखते हैं। बेशक यह प्रवृत्ति कुछ नया सीखने के लिहाज से महत्वपूर्ण हो सकती है, लेकिन इस दौरान आपको इन बातों का भी मूल्यांकन करना होगा, जिन्हें आप अभी तक अनदेखा करते आए हैं। साथ ही ऐसे छाटे-छोटे तरीकों के बारे में भी सोचें, जिनसे आप अपने भीतर छिपी प्रतिभा की तलाश कर सकते हैं। इसके लिए आप किताबें पढ़ सकते हैं या अनुभवी पेशेवरों से उनकी नौकरी के सबसे खराब अनुभव के बारे में बातकर उन गलतियों को दोहराने से बच सकते हैं।
नई नौकरी में प्रवेश से पहले
अगर आप नई नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपके सामने एक बाधा यह आ सकती है कि आपके पास नई नौकरी में मांगा गया अनुभव न हो या फिर जिस वेतन की आप उम्मीद कर रहे हैं, वह न मिल पा रही हो। इसके सम्बन्ध में आपको अपने आपसे यह पूछना चाहिए कि क्या सिर्फ आर्थिक कारणों से आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं? यदि बात केवल वेतन की ही हो, तो वर्तमान नौकरी में रहते हुए भी इसके लिए प्रबन्धन से बात की जा सकती है। यदि आपके पास भविष्य को लेकर कोई स्पष्ट रोडमैप नहीं है, तो आपको अपनी मौजूदा नौकरी को अधिक रचनात्मक बनाने पर विचार करना चाहिए।
फॉलबैक योजना अवश्य बनाएं
अधिकतर लोग फॉलबैक योजना बनाने में झिझकते हैं, क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि उनके द्वारा बनाई गई नई योजना भविष्य में असफल हो जाए। यदि आप कॅरियर में बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास फॉलबैक योजना यानी प्लान-बी भी अवश्य तैयार होना चाहिए। भविष्य में असफलताओं से बचने के लिए आपके पास एक यथार्थवादी दृष्टिकोण का होना भी बेहद जरूरी होता है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।