
बीटेक के बाद जॉब के लिए गेट है अच्छा विकल्प Publish Date : 16/08/2025
बीटेक के बाद जॉब के लिए गेट है अच्छा विकल्प
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
सर मैंने हाल ही में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है, परंतु जॉब नहीं मिल रही। आगे क्या करूं? कृया मार्गदर्शन करने की कृपा करें?
यदि आपने बीटेक की पढ़ाई पूरी की है और आगे करियर बनता नहीं दिख रहा, तो ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा आपके लिए कई अवसरों के दरवाजे खोल सकती है। यह इंजीनियरिंग पोस्ट ग्रेजुएशन यानी एमटेक या समकक्ष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक आवश्यक जांच परीक्षा है, लेकिन अन्य तरह से भी मददगार हो सकती है। यदि आप भारत सरकार व राज्य सरकारों के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यानी पीएसयू, जैसे- बीएसएनएल, पावर ग्रिड व इलेक्ट्रिक बोर्ड, ओएनजीसी, कोल इंडिया लिमिटेड, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया इत्यादि में सीधी नियुक्ति चाहते हैं, तो गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप इसके लिए योग्य हो जाते हैं।
इसी प्रकार, बड़ी-बड़ी कपनियां, जैसे- गूगल, सिस्को, सीमेन, महिंद्रा, मारुति, टाटा इत्यादि गेट उत्तीर्ण छात्रों की नियुक्ति करती हैं। गेट के बाद कई इंजीनियरिंग कॉलेज और डीम्ड यूनिवर्सिटी टीचिंग के लिए तत्काल नियुक्ति करते हैं। भारत के कई प्रमुख रिसर्च इंस्टीट्यूट में आकर्षक छात्रवृत्ति पर रिसर्च करने का भी अवसर मिल सकता है। अधिक जानकारी गेट की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सर मैंने इस वर्ष मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी, परंतु मुझसे एक गलती हो गयी। मैं सामान्य श्रेणी का छात्र हूं और आवेदन में अनुसूचित जाति व जनजाति चुन लिया। अब मैं अपनी गलती सुधारते हुए श्रेणी बदलना चाहता हूं, कृपया इसकी उचित प्रक्रिया बताएं?
नीट के आवेदन में इस प्रकार की कोई भी जानकारी बदली नहीं जा सकती। यदि इस वर्ष आपका चयन हो भी जाता, तो भी गलत जानकारी भरने के कारण आपको नामांकन नहीं मिलता और आपके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी की जा सकती थी। बेहतर होगा कि अगले वर्ष सही जानकारी और पूरी सावधानी के साथ पुनः आवेदन पत्र भरें।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।