
प्रतिष्ठित संस्थानों से इंटर्नशिप करने के फायदे Publish Date : 13/08/2025
प्रतिष्ठित संस्थानों से इंटर्नशिप करने के फायदे
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
“गूगल, डीआरडीओ, इसरो और आईआईटी आदि से इंटर्नशिप करके आप पेशेवर तौर-तरीकों को सीख सकते हैं”
वर्तमान पेशेवर दुनिया में कंपनियां ऐसे पेशेवरों की तलाश करती हैं, जिनके पास वर्षों का अनुभव और जरूरी पेशेवर कौशल होते हैं। ऐसे में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों, फ्रेशर या कम अनुभवी पेशेवरों के लिए कॅरियर के शुरुआती पड़ाव पर इंटर्नशिप करना फायदेमंद होता है। खासकर तब, जब इंटर्नशिप गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इसरो, डीआरडीओ और आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से की गई हो।
अगर आप भी इनमें से एक हैं और अपने लिए एक अच्छी नौकरी तलाश रहे हैं, तो आपको ऐसे इंटर्नशिप की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। ये इंटर्नशिप न केवल आपको एक अच्छी नौकरी दिलाने में सहायक होंगे, बल्कि पेशेवर तौर-तरीके भी सिखाएंगे।
गूगल
यह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, समर और विंटर इंटर्नशिप, बिजनेस, स्टेम, प्रोग्रामिंग, एआई, आईओटी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे विषयों से संबंधित फ्री और पेड इंटर्नशिप की पेशकश करता है। यह कॉलेज के छात्रों के लिए फायदेमंद होती है, क्योंकि इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को पढ़ाई के अलावा पेशेवर ज्ञान पाने का अवसर भी मिलता है। इंटर्नशिप आमतौर पर 12 से 14 सप्ताह लंबी होती है। अच्छे इंटर्न को गूगल में नौकरी करने का भी मौका मिल सकता है। tinyurl.com/ykpzny3s लिंक के जरिये आप मनपसंद इंटर्नशिप में शामिल हो सकते हैं।
आईआईटी
आईआईटी के इंटर्नशिप से सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के साथ काम करने और आईआईटी में सीखने के तरीकों को जानने का मौका मिलता है। इंटर्नशिप के अनुभव से न केवल आपका रिज्यूमे प्रभावी और आकर्षक बनेगा, बल्कि आप रोजगारपरक कौशल भी सीखेंगे। विभिन्न आईआईटी के कुछ महत्वपूर्ण इंटर्नशिप जीआईपीईडीआई, एनडीएसपी, स्पार्क, समर और विंटर इंटर्नशिप कार्यक्रम हैं। इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न को स्टाइपेंड और सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। आईआईटी के आधिकारिक लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
डीआरडीओ व इसरो
ये संगठन विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में स्नातक, स्नातकोत्तर व डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान करते हैं। इसरो रिसर्च, ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन इंटर्नशिप का तथा डीआरडीओ साल में दो बार, एक बार मार्च में समरइंटर्नशिप के लिए और एक बार नवंबर में विंटर इंटर्नशिप के लिए मौका देता है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को लेटर ऑफ रिकमंडेशन भी दिया जाता है। आधिकारिक 'लिंक के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
फुल स्टैक डेवलपर इंटर्नशिप
सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में रुचि रखने वाले स्नातक के छात्र कॉग्निजेंट के फुल स्टैंक ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। 14 सप्ताह के इस प्रोग्राम में आपको जावा, नोड जेएस, एंगुलर और स्प्रिंग फ्रेमवर्क तथा रिलेशनल डाटाबेस जैसे एप्लीकेशन के बारे में सिखाया जाएगा। प्रतिमाह आठ से दस हजार रुपये का स्टाइपेंड और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। tinyurl.com/4tjjjptf लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।