
मंजिलें हैं, रास्ता तय करना होगा Publish Date : 11/08/2025
मंजिलें हैं, रास्ता तय करना होगा
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
आपको शायद यह जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे देश में जो हॉट जॉब हैं, अमेरिका में वे हॉट जॉब नहीं हैं। वहां सिक्योरिटी गार्ड्स, गेम्स डीलर्स, होम केयर्स जैसे जॉब हॉट हैं। इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने और नाम- पैसा कमाने की वहां भरपूर संभावनाएं हैं? इसलिए परेशान न हों, क्योंकि आज की जॉब डिमांड के हिसाब से शेष दुनिया के साथ-साथ भारत में भी ऐसे अनेक सेक्टर सामने आ रहे हैं, जिनमें आप अपना 'ब्राइट करियर' बना सकते हैं। कौन-कौन से हैं ये सेक्टर?
आईटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, के बाद किन क्षेत्रों में होंगे आपके लिए हॉट जॉब, शायद आप सोच में पड़ गए होंगे कि आने वाले समय में ऐसा कौन-सा क्षेत्र है, जिसमें करियर ब्राइट हो। लेकिन आज भी जब कभी करियर चुनने की बात आती है, तो अधिकांश लोगों की पहली पसंद आईटी और सर्विस सेक्टर्स ही होते हैं। हालांकि एक सच्चाई यह भी है कि बदले वक्त के साथ हॉट जॉब के मायने भी बदलने लगे हैं।
आज भारत में आईटी और मैनेजमेंट ही नहीं, बल्कि ट्रांसलेटर, पर्सनल फाइनेंस ऐंडवाइजर, मेडिकल साइंटिस्ट, एनर्वायरनमेंटल इंजीनियर, बॉयोकेमिस्ट, सेल्स मैनेजर आदि जैसे, सेक्टर भी हॉट करियर के रूप में उभरने लगे हैं।
बदल रहे हैं हॉट जॉब के मायने
हाल के वर्षों में एक लहर चली थी, जिसमें हर कोई आईटी, प्रबंधन आदि की तरफ ही रुख करता था। इसके पीछे एक बड़ा कारण था, इस क्षेत्र में रोजगार के अच्छे अवसरों का होना। हालांकि आज भी इनमें जॉब को पर्याप्त संभावनाएं उपलब्ध है।
लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि टीसीएस जैसी भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी में केवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की ही मांग अधिक होगी, तो यह गलत होगा, क्योंकि अब इन कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के अलावा, जैपनीज लैंग्वेज ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर, इटैलियनं लैंग्वेज ट्रांसलेटर, टेक्निकल कम्युनिकेटर, फाइनेंशियल कंसल्टेंट और फॉरेन लैंग्वेज के जानकारों की मांग तेजी से बढ़ी है।
इसका मतलब यह है कि आज सॉफ्टवेयर ही नहीं, वल्कि ट्रांसलेटर और फॉरेन लैंग्वेजेज के जानकारों के लिए भी जॉब की अनंत संभावनाएं खुलने लगी हैं। यदि करियर के लिहाज से देखें, तो आने वाले दिनों में ये सेक्टर भी हॉट जॉब की श्रेणी में काफी ऊपर होंगे।
कैसा होगा परिदृश्य?
एक सर्वे के अनुसार आईटी और आईटीईएस सेक्टर आज भी जॉब प्रोवाइड कराने के मामले में Number One हैं' लेकिन टेलीकॉम, प्रिंट मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट, फार्मा, ट्रांसपोर्ट ऐंड लॉजिस्टिक्स, हेल्थ केयर, टेक्सटाइल ऐंड गारमेंट्स और हॉस्पिटेलिटी जैसे सेक्टर भी अधिक पीछे नहीं हैं।
इतना ही नहीं, एक अन्य सर्वे के अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में कुछ खास सेक्टर्स में जॉब के लिहाज से काफी तेजी आ सकती है, जिनमें हेल्थ, नेटवर्क ऐंड डाटा कम्युनिकेशन ऐनालिस्ट, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स, डेंटल असिस्टेंट और मैन्युफैक्चरिंग आदि सेक्टर शामिल होंगे।
इसके अलावा, रिटेल सेल्सपर्सन, नर्स, टीचर्स, क्लीनर्स, वेटर्स, अटेंडेंट, जनरल और ऑपरेशनल मैनेजर्स की मांग भी तेजी से बढ़ेगी। खासकर, रिटेल सेक्टर में बूम को देखते हुए आने वाले वर्षों में जॉब की अच्छी संभावनाएं देखी जा रही हैं।
इसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि केवल रिलायंस रिटेल में आने वाले कुछ वर्षों में दस लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। वैसे, रिटेल सेक्टर की दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनी वॉल-मार्ट भी इस दौड़ में शामिल है।
विदेश में हॉट जॉब
भले ही भारत में आज आईटी, बीपीओ, रिटेल, फाइनेंस आदि हॉट जॉब हों, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि दुनिया के अन्य देशों में हॉट जॉब क्या हैं। आमतौर पर आज भी भारतीय युवा अमेरिका में जॉब करना अधिक पसंद करते हैं। लेकिन अमेरिका में हॉट जॉब आईटी और फाइनेंस नहीं है, बल्कि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वहां सिक्योरिटी गार्ड्स, गेम्स डॉलर्स, कंस्ट्रक्शन हेल्पर्स, होम केयर्स आदि की डिमांड कहीं अधिक है।
इनमें भी सबसे अधिक वैकेंसी सिक्योरिटी गार्ड्स, पर्सनल पेंड होम केयर के क्षेत्र में है। लेकिन प्रश्न यह उठता है कि अमेरिका के हाईटिक जॉब्स में वैकेंसी कहां है? क्या इस क्षेत्र में भारतीयों का दबदबा है
तो इसका उत्तर 'हां' में ही होगा। इसके लिए आप इन बिंदुओं पर नजर डाल सकते हैं-
भविष्य है सुनहरा
पूर्व प्रधानमंत्री और योजना आयोग के अध्यक्ष मनमोहन सिंह के निर्देशानुसार आयोग 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) में रोजगार सृजन पर सबसे अधिक जोर दे रहा है। योजना आयोग ने 2012 पांच करोड़ 40 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। योजना आयोग के आकलन के अनुसार इस दौरान मैन्यूफैक्चरिंग और निर्माण के क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियों होगी।
इनमें भी सबसे अधिक नौकरियां यानी 90 फीसदी निजी क्षेत्रों में हो होंगी, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र में महज 10 प्रतिशत नौकरियां होंगी।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
एसआरएफ कंपनी के प्रेसिडेंट एचआर एस. डी. त्रिपाठी का कहना है कि भारत में आज सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, रिटेल सेक्टर और ऑयल सेक्टर में जॉब के काफी अवसर हैं। टाइटन वॉच इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीओओ हरीश भट्ट को मानना है कि आने वाले वर्षों में रिटेल सेक्टर में और बूम आएगा।
आईबीएस सॉफ्टवेयर कंपनी के एचआर हेड थोपी जोसेफ का कहना है कि आईटी सेक्टर आज भी हॉट जॉब है। इस क्षेत्र में आज भी टैलेंटेड लोगों की डिमांड खूब है।
माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में आपके सामने जॉब के विकल्पों की कोई कमी नहीं होगी। हालांकि मंजिल तो कई हैं, लेकिन मंजिल तक पहुंचने के लिए आपको रास्ता तो स्वयं ही तय करना होगा।
हॉट जॉब्स इन इंडिया
- सेल्स रिप्रेजेंटेटिव
- आईटी प्रोपगान हेर्वेलपर्स
- अकाउंटेंट्स
- मार्केटिंग ऐंड पीआर एग्जीक्यूटिव
- सेल्स मैनेजर
- इंजीनियरिंग ऐंड टेक्निकल मैनेजर्स
- टीचर्स
- आईटी मैनेजर
- ऐंडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट
- पर्सनल असिस्टेंट
भविष्य के टॉप जॉब्स
- पर्सनल फाइनेंस ऐंडवाइजर
- मेडिकल साइंटिस्ट
- एनवॉयरनमेंटल इंजीनियर
- बॉयोकेमिस्ट
- बॉयोफिजिस्ट
- सेल्स मैनेजर
- कम्प्यूटर सिस्टम
- एनैलिस्ट
- मैनेजमेंट एनैलिस्ट
- मार्केटिंग मैनेजर
- मार्केट रिसर्च एनैलिस्ट
- ऐंडवरटाइजिंग मैनेजर
- एजुकेशन ऐंडमिनिस्ट्रेशन
- फाइनेंशियल मैनेजर
- मेडिकल सर्विस मैनेजर
- मार्केट रिसर्च मैनेजर
भारतीय जॉब परिदृश्य पर एक नजर
- पिछले 11 वर्षों में लगभग सात करोड़ नए रोजगार अवसर सृजित हुए हैं।
- 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान पांच करोड लाख रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
- 90 प्रतिशत नौकरियां निजी क्षेत्रों में होगी।
- नए रोजगारों के सृजन से बेरोजगारी की वर्तमान स्थिति से घटकर चार प्रतिशत तक पहुंच जाने की उम्मीद है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।