
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एनिमेशन में संभावनाएं Publish Date : 02/08/2025
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एनिमेशन में संभावनाएं
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
“प्रोफेशनल एनिमेटर बनने के लिए कोर्स के दौरान इंटर्नशिप करना कॅरियर के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है”
एनिमेशन एक रचनात्मक क्षेत्र है, जिसमें कॅरियर बनाने की दृष्टि से युवाओं का रुझान अब दिन प्रति दिन बढ़ रहा है। दरअसल, कॉरपोरेट सेक्टर में उन एनिमेटर्स की बहुत अधिक मांग है, जिनके पास कलात्मक प्रतिभा व काम को रचनात्मक ढंग से करने का हुनर है।
एक एनिमेटर का कार्य वीडियो गेम्स, ऑनलाइन विज्ञापन, इंटरनेट मार्केटिंग आदि के लिए एनिमेशन और ग्राफिक्स बनाना होता है। अगर आपकी एनिमेशन के क्षेत्र में दिलचस्पी है और पारंपरिक एनिमेशन टूल्स की तुलना में नए टूल्स का उपयोग करने की दक्षता है, तो आप इस क्षेत्र में जरूरी कौशल एवं पात्रताओं को पूरा करके इस क्षेत्र में आप अपना एक शानदार कॅरियर बना सकते हैं।
इन कोर्स का करें चयन
आप बारहवीं के बाद बीए इन एनिमेशन एंड वीएफएक्स, बीएससी इन एनिमेशन, बीएससी इन एनिमेशन एंड गेमिंग और बैचलर ऑफ डिजाइन जैसे कोर्स में एनआईडी डीएटी, एनआईएफटी, सीयूईटी और जेएमआई आदि में प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। स्नातक में इन कोर्सेज के माध्यम से आपको ड्राइंग, उडी मॉडलिंग और एनिमेशन सिद्धांतों के बारे में बताया जाएगा। कैरेक्टर एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट्स में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए एमए इन एनिमेशन एंड वीएफएक्स और एमएससी एनिमेशन एंड गेमिंग में स्नातकोत्तर कर सकते हैं।
डिप्लोमा व सर्टिफिकेट स्तर के कोर्स
एनिमेशन के क्षेत्र में डिप्लोमा इन 2-डी और 3-डी एनिमेशन, एंडवांस्ड डिप्लोमा इन एनिमेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप 'स्वयं' प्लेटफॉर्म से ग्राफिक्स एंड एनिमेशन डेवलपमेंट ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। आप डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से एनिमेशन मोशन ग्राफिक्स एंड वीडियो एडिटिंग और वेब डिजाइन एंड एनिमेशन फॉर इंटरैक्टिव मीडिया जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।
देश के प्रमुख संस्थान
- स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, डीयू दिल्ली।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद।
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली।
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई।
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन, पुणे।
इंटर्नशिप से मिलेगा फायदा
एक प्रोफेशनल एनिमेटर बनने के लिए कोर्स के दौरान बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करना आपके कॅरियर के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इंटर्नशिप के दौरान आपको अनुभवी पेशेवरों से व्यावहारिक अनुभव व प्रोजेक्ट पर कार्य करने के साथ-साथ नेटवर्किंग बनाने का भी अवसर मिलेगा। आप इसके लिए लिंक्डइन, इंडीड और इंटर्नशाला जैसे प्लेटफॉर्म के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
यहां हैं अवसर
कोर्स को पूरा करने के पश्चात आप बतौर कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट, फिल्म एंड वीडियो एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर, स्पेशल इफेक्ट आर्टिस्ट के तौर पर अडोब सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, विभिन्न एंडवरटाइजिंग एजेंसी, अमेजन, गूगल, मीडिया और फिल्म प्रोडक्शन में कार्य कर सकते हैं। वेतनमान की बात की जाए, तो आप शुरुआती स्तर पर सालाना लगभग तीन लाख रुपये या इससे भी अधिक कमा सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।