
अकाउंटेंट के लिए नए सर्टिफिकेट कोर्स Publish Date : 01/08/2025
अकाउंटेंट के लिए नए सर्टिफिकेट कोर्स
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
“इन कोर्सों के जरिये छात्र नगर निकायों और पंचायतों में महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं”
स्थानीय निकायों में अकाउंटेंट की कमी को दूर करने के लिए भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से छात्रों के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गई है। ये कोर्स विशेष रूप से ग्राम पंचायतों और नगर पालिकाओं के खातों के प्रबंधन में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन कोर्सों के माध्यम से युवाओं को वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में कौशल विकसित करने का मौका मिलेगा, जिसके आधार पर नगर निकायों और पंचायतों, दोनों में महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए वे खुद को तैयार कर सकते हैं।
आवेदन के पात्र
सीएपी और सीएएमबी सर्टिफिकेट कोर्स में पंजीकरण करने के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
कोर्स का प्रारूप
ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में सीएपी (पंचायतों के लेखाकारों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स) और सीएएमबी (नगर निकायों के लेखाकारों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स) शामिल हैं। सीएपी और सीएएमबी को दो स्तरों में बांटा गया है। सीएपी में ग्राम पंचायत और जिला एवं ब्लॉक पंचायत, जबकि सीएएमबी में नगर पंचायत, नगर निगम और नगर पालिकाओं के स्तर शामिल हैं।
सीखने का तरीका
इन कोर्स में सेल्फ स्टडी मैटेरियल प्रदान किए जाएंगे, जिसमें ई-स्टडी मैटेरियल, रिकॉर्डेड लेक्चर और कोर्स पर आधारित एमसीक्यू टेस्ट भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए लाइव वर्चुअल क्लास का भी आयोजन किया जाएगा। इन वर्चुअल क्लास में छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी सहित 10 भाषाओं में ई-स्टडी सामग्री प्रदान की जाएगी। बहुभाषी कोर्स के माध्यम से विविध भाषा के पृष्ठभूमि वाले छात्र भी लाभान्वित हो सकते हैं। ये कोर्स प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर से लेकर 30 जून तक संचालित होंगे।
परीक्षा का माध्यम
परीक्षा प्रक्रिया प्रत्येक बैच के लिए पंजीकरण बंद होने के न्यूनतम एक महीने बाद निर्धारित स्क्रीनिंग परीक्षा पर आधारित होगी। स्क्रीनिंग परीक्षा में सभी प्रश्न एमसीक्यू आधारित होंगे। स्क्रीनिंग परीक्षा परिणाम घोषित होने के दो महीने बाद मुख्य परीक्षा होगी, मुख्य परीक्षा में सभी प्रश्न एमसीक्यू और सब्जेक्टिव दोनों प्रकृति के होंगे। छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग करने का विकल्प मिलेगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
पंजीकरण की प्रक्रिया
सीएपी और सीएएमबी सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरे वर्ष चलेगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://lba.icaiarf.org.in/ के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।