
विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ सरल Publish Date : 30/07/2025
विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ सरल
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
विदेशों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए ‘एम्बरस्कॉलर स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025’ एक शानदार ऑफर प्रदान कर रहा है। यह स्कॉलरशिप यूके, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए विशेषरूप से डिजाइन की गई है।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की इस स्कॉलरशिप में भाग लेने के लिए आवेदकों को केवल एक स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (एसओपी) प्रस्तुत करना होगा, जिसके अन्तर्गत यह स्पष्ट करना आवश्यक होगा कि वह इस स्कॉलरशिप के लिए क्यों एक उपयुक्त उम्मीद्वार हैं और यह अवसर यह अवसर उनके कॅरियर और जीवन में किस प्रकार से बदलाव ला सकता है।
आवेदक अपनी सुविधा के बनुसार एसओपी को पीपीटी, विडियो अथवा लिखकर जमा कर सकते हैं। एम्बरस्कॉलर छात्रवृत्ति कार्यक्रम तीन श्रेणियों में कुल 12,000 डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथिः 16, अगस्त, 2025।
आवेदन करने का लिंकः amberstudent.com/scholarship
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।