एआई के साथ प्रोग्रामिंग और मशीन लर्निंग समझें      Publish Date : 28/07/2025

       एआई के साथ प्रोग्रामिंग और मशीन लर्निंग समझें

                                                                                                                                                 प्रोफेसर आर. एस. सेंगर

“आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए आप डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या एमटेक भी कर सकते हैं।“

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसी मशीनें बनाने का विज्ञान है, जो इंसानों की तरह सोच सकती हैं और स्मार्ट वर्क कर सकती हैं, जिसका आधुनिक समय में वेब सर्च इंजन, गूगल सर्च, रोबोटिक्स, टेक्स, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, सेल्फ-ड्राइविंग कार इत्यादि में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है। यह टेक्नोलॉजी मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विजन, डीप लर्निंग इत्यादि महत्वपूर्ण तकनीकों के आधार पर कार्य करती है।

बारहवीं के बाद

अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमैटिक्स में बारहवीं पास करने के बाद से ही रास्ते खुल जाते हैं। इसके बाद आप चार वर्षीय बीटेक इंजीनियरिंग कर सकते हैं। बीटेक में दाखिला के लिए आईआईटी-जेईई की परीक्षा आयोजित करायी जाती है। वैसे इस डोमेन में प्रवेश के लिए आप बीएससी कोर्स भी कर सकते हैं। एआई के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए आप डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या एमटेक कोर्स भी कर सकते हैं। एमटेक के लिए ग्रेजुएट ऐप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट के द्वारा अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिलता है।

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की समझ

एआई के डोमेन में कॅरियर बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और डाटा साइंस के ज्ञान के साथ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में पाइथन, जावा और सी++ का ज्ञान आवश्यक है। लीनियर अल्जेब्रा, प्रोबबिलिटी और स्टेटिस्टिक्स का ज्ञान उतना ही जरूरी है। मशीन लर्निंग अल्गोरिथम्स, न्यूट्रल नेटवर्क्स के साथ स्पार्क और अन्य बड़े डाटा टेक्नोलॉजी के रूप में हडूप, कसेन्ड्रा, मोंगो डीबी जैसे ओपन सोर्स डाटाबेस का ज्ञान भी आवश्यक है। नुमपी एल्गोरिदम, अपाचे स्पार्क, टेन्सर फ्लो जैसे आधुनिक फ्रेमवर्क की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

एआई के ट्रेंडिंग कोर्सेज

आप आईआईटी, मद्रास से ऐंडवांस सर्टिफिकेशन इन डाटा साइंस ऐंड एआई, आईआईएम, कोलकाता से एआई इन मैन्युफैक्चरिंग, आईआईआईटी, हैदराबाद से एआई और मशीन लर्निंग में पीजी लेवल का सर्टिफिकेट कोर्स आदि कोर्स विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से कर सकते हैं।

एआई पेशेवर के कार्य

एआई पेशेवर एक एआई इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते हैं। वे डाटा साइंटिस्ट के साथ मशीन लर्निंग इंजीनियर के रूप में भी अपने कॅरियर की शुरुआत कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ऐप या सॉफ्टवेयर डेवलपर कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर का कार्य करते हैं।

विभिन्न सेक्टर में मांग

आईटी और सॉफ्टवेयर सर्विसेज इंडस्ट्री में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, विप्रो आदि एआई के विभिन्न पेशेवर को नियुक्त करती है। फाइनेंस और बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन, मैन्युफैक्चरिंग, मीडिया और एंटरटेनमेंट इत्यादि क्षेत्र में एआई के जानकारों की मांग है। ई-कॉमर्स और रीटेल मार्केटिंग के सेक्टर्स में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन अपने बिजनेस में वृद्धि के लिए एआई को हायर कर रहे हैं।

लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।