
सर्टिफिकेशन बनाएगा कामयाब टूर गाइड Publish Date : 27/07/2025
सर्टिफिकेशन बनाएगा कामयाब टूर गाइड
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
“फ्रीलांस टूर गाइड क्षेत्र में इंटर्नशिप करके अपने कौशल एवं अनुभव को विकसित करें”
आज कई पेशेवर टूर ऐंड ट्रेवल्स के क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं, वहीं डिजिटलीकरण ने उन युवाओं का रुझान इस क्षेत्र की ओर अधिक बढ़ा दिया है, जो दुनिया घूमने के साथ-साथ बतौर फ्रीलांस टूर गाइड के रूप में कॅरियर बनाना चाहते हैं। एक फ्रीलांस टूर गाइड विभिन्न रोमांचक व आकर्षक जगहों तक लोगों को पहुंचाने के लिए योजना बनाते हैं। फ्रीलांस टूर गाइड के रूप में कार्य करना आपके लिए एक सुखद अनुभव हो सकता है। आप विभिन्न टूर ऑपरेटरों के साथ जुड़कर फ्रीलांस टूर गाइड के रूप में काम करके अपने कॅरियर की शुरुआत कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण क्षेत्रों को करें टारगेट
ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने व उन्हें किस जगह को देखने में दिलचस्पी है, इसका ध्यान रखते हुए फ्रीलांस टूर गाइड को मुख्य रूप से किसी विशेष क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए। अपनी रुचि के क्षेत्र की पहचान करने के लिए सबसे पहले चुनींदा मार्केट की पहचान करें। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप किस क्षेत्र में सेवा दे सकते हैं।
पात्रता है जरूरी
यदि आप फ्रीलांस टूर गाइड के रूप में कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आप कक्षा 12वीं के बाद बीए ट्रेवल ऐंड टूरिज्म, ट्रेवल ऐंड टूरिज्म मैनेजमेंट में बीकॉम/बीएससी/डिप्लोमा व इस क्षेत्र की विशेष जानकारी हासिल करने के लिए सर्टिफिकेशन कोर्स करके भी नौकरी की शुरुआत कर सकते हैं।
प्रमुख शैक्षणिक संस्थान
भारत के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ट्रेवल ऐंड टूरिज्म के क्षेत्र में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, जिनमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय और एमिटी यूनिवर्सिटी आदि से आप ट्रेवल ऐंड टूरिज्म से संबंधित कोर्स कर सकते हैं।
पहले अनुभव को बढ़ाएं
फ्रीलांस टूर गाइड के रूप में बिना कार्य अनुभव के नौकरी मिलना थोड़ा कठिन हो सकता है, इसलिए आप अपने कौशल एवं अनुभव को विकसित करने के लिए गर्मी की छुट्टियों में फ्रीलांस टूर गाइड इंटर्नशिप कर सकते हैं। इंटर्नशिप के लिए आप लिंक्डइन, इंडीड और इंटर्नशाला जैसी वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
अपनी सर्विस को प्रमोट करें
यदि आप एक सफल फ्रीलांस टूर गाइड के रूप में कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो अपनी सेवा को लोगों तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक मार्केटिंग और प्रचार तकनीकों का प्रयोग करें। एक सफल फ्रीलांस टूर गाइड के पास अपनी सेवा को वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ब्लॉग्स, इवेंट, वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस, रेडियो ऐड के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की बेहतर तकनीकें होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त आपके पास बतौर फ्रीलांस टूर गाइड के रूप में सामाजिक जागरूकता, बेहतर संवाद कौशल, कहानी बताने की कला और विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी होनी चाहिए।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।