
नौकरियों के लिए उभरता क्षेत्र ई-कॉमर्स Publish Date : 26/07/2025
नौकरियों के लिए उभरता क्षेत्र ई-कॉमर्स
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
12वीं के बाद कई कोर्स हैं, जिन्हें करने के बाद विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों में संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं
वर्तमान समय में जहां इंटरनेट लोगों के सामान्य जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है, वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट का भी चलन तेजी से बढ़ रहा है और लोग ऑनलाइन शॉपिंग में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आज से कुछ वर्षों पहले एक समय ऐसा भी था, जब हमें छोटी-से- छोटी चीज खरीदने के लिए बाजारों का रुख करना पड़ता था। लेकिन अब एक क्लिक ने उन सभी मुश्किलों को आसान कर दिया है, जिसके लिए हमें घंटों अपना समय बर्बाद करना पड़ता था।
ई-कॉमर्स उद्योग का विकास होने से इसमें रोजगार की संभावनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं और यही वजह है कि इस दिशा में युवाओं का रुझान बढ़ा है। यदि आप इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो आप में नेतृत्व कौशल की क्षमता एवं सेल्स मार्केटिंग की समझ बेहद आवश्यक है।
क्या है ई-कॉमर्स?
ई-कॉमर्स (इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स) का तात्पर्य इंटरनेट पर वस्तुओं और सेवाओं की खरीद व बिक्री से है। ई-कॉमर्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से आप अपनी जरूरत का कोई भी सामान घर-बैठे बाजार की तुलना में कम दाम पर प्राप्त कर सकते हैं। इससे समय की बचत तो होती ही है, साथ ही आपको कुछ न कुछ ऑफर भी मिल जाता है। यहां तक कि इसके जरिये आप कोई भी सामान घर-बैठे बेच भी सकते हैं।
आवश्यक योग्यताएं
यदि आप ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद इसमें कई कोर्सेज हैं, जिन्हें करने के बाद विभिन्न कंपनियों में आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है। इसमें सर्टिफिकेट, स्नातक, पीजी डिप्लोमा और परास्नातक स्तर के कई कोर्सेज हैं, जो आपके कॅरियर को ऊंचाई पर पहुंचा सकते हैं। ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट से लेकर बैचलर ऑफ ई- कॉमर्स, बैचलर ऑफ बिजनेस ऐंडमिनिस्ट्रेशन इन ई- कॉमर्स जैसे कोर्सेज उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त इसमें परास्नातक स्तर के भी कई कोर्सेज हैं, जैसे- एमबीए इन ई-कॉमर्स, मास्टर इन ई-कॉमर्स, मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग इन ई-कॉमर्स, जिन्हें करके आप बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर काम कर सकते हैं।
कॅरियर के लिए बेहतर स्कोप
इंटरनेट ऐंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ई-कॉमर्स क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में करीब 50 फीसदी की वृद्धि होने की संभावना है। देश में अधिकांश आबादी स्मार्टफोन का उपयोग करती है और प्रभावी रूप से ऑनलाइन मार्केटिंग में लगी हुई है। ई-कॉमर्स उद्योग में कई बेहतर जॉब प्रोफाइल हैं, जैसे-कस्टमर रिलेशन मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, ई-बिजनेस कंसल्टेंट, डाटाबेस ऐंडमिनिस्ट्रेटर, बिजनेस एनालिस्ट, जिसमें आप अपना भविष्य संवार सकते हैं।
शुरुआत से ही अच्छा वेतन
इस क्षेत्र में फ्रेशर्स के लिए शुरुआत में करीब तीन से चार लाख का पैकेज मिल जाता है। जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वेतन भी बढ़ता जाता है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।