
क्या आप नौकरी छोड़ने की योजना बना रहे हैं? Publish Date : 20/07/2025
क्या आप नौकरी छोड़ने की योजना बना रहे हैं?
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
नौकरी छोड़ने के विभिन्न कारण हो सकते हैं, लेकिन इस दौरान सबसे मुश्किल यह तय करना होता है कि इस विषय पर बॉस से बात कैसे की जाए।
अपने बॉस को यह बताना सबसे मुश्किल कामों में से एक है कि आप जल्द ही नौकरी छोड़ने वाले हैं। हालांकि नौकरी छोड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे किसी नई नौकरी का प्रस्ताव मिलना और उच्च वेतन के अवसर न मिल पाना आदि। लेकिन यह तय करना सबसे मुश्किल होता है कि इस विषय पर अपने बॉस से कैसे बात की जाए। आपको यह समझना चाहिए कि जब आप नौकरी छोड़ने के बारे में विचार करते हैं, तो आपके बॉस ही इस विषय पर बातचीत करने के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति हो सकते हैं, क्योंकि वह आपकी ताकत, कमजोरियों और आपकी क्षमताओं के बारे में बेहतर ढंग से जानते हैं। इसलिए यदि आप इस विषय पर उनसे बात करने से घबरा रहे हैं, तो यहां कुछ रणनीतियां बताई गई हैं, जो आपको प्रभावी तरीके से बात करने में मदद कर सकती हैं।
बातचीत का रचनात्मक तरीका खोजें
यदि आपको किसी नई नौकरी का प्रस्ताव मिल गया है या आप किसी अन्य कारणों की वजह से नौकरी छोड़ना चाहते हैं, तो अपने बॉस से इस बारे में बात करने से पहले भविष्य में होने वाले जोखिमों का मूल्यांकन अच्छे तरीके से कर लें। यदि आपका विषय पदोन्नति और उच्च वेतन को लेकर है, तो बातचीत शुरू करने से पहले यह जान लें कि आपको क्या बात करनी है। इससे आपको नौकरी छोड़ने का संकेत दिए बगैर भी अपने विचारों को रचनात्मक तरीके से पेश करने में मदद मिल सकती है।
दौरान आप अपनी चिंताओं को कैसे करें व्यक्त
स्पष्ट तौर पर नौकरी छोड़ने से संबंधित बातचीत करने से डरते हैं, ये अधिक मायने रखता है। आप नौकरी क्यों छोड़ना चाहते हैं, बताने के बजाय उनसे अपनी भूमिका से संबंधित विषयों पर चर्चा करें। इससे आपके बॉस को उन समाधान और नए अवसरों की तलाश करने में मदद मिल सकती है, जिसके बारे में शायद ही आपने विचार किया हो। साथ ही यदि बॉस यह भी समझते हैं कि कॅरिअर में आगे बढ़ने के लिए अच्छे अवसरों का लाभ उठाने में कोई हर्ज नहीं है। इसलिए कभी-कभी वह भी आपको अच्छे विकल्पों की तलाश करने में मदद करते हैं।
सहयोगी बनें
यदि आप उसी संस्थान में रहते हुए अन्य अवसरों के रूप में काम करना चाहते हैं, तो अपने प्रबंधक से कहें में काम के साथ-साथ नए कौशल भी सीख रहा हूं। इसलिए अब नई जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहता हूं। उन्हें यह भी स्पष्ट करें कि नई जिम्मेदारियां आपके कॅरिअर और उनकी कंपनी के लिए कैसे लाभकारी हो सकती हैं।
फॉलो अप करें
यदि आपकी बातचीत प्रबंधक के साथ अच्छी रही तो, उन्हें पेशेवर तरीके से उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक धन्यवाद नोट भी भेज सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।