
जब सैलरी पर हो सवाल Publish Date : 17/07/2025
जब सैलरी पर हो सवाल
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
इंटरव्यू के दौरान जब सैलरी को लेकर आपकी अपेक्षाएं पूछी जाएं, तो असहज न हों, सुविचारित जवाब दें
जब भी आप किसी इंटरव्यू का हिस्सा बनते हैं, कमोबेश आप से यह सवाल अवश्य पूछा जाता है कि सैलरी को लेकर आपकी क्या अपेक्षाएं हैं। इंटरव्यू में पूछा गया यह प्रश्न सभी सवालों के इतर एक जटिल प्रश्न हो सकता है, क्योंकि यदि आप एक फ्रेशर हैं और उन्हें अपनी वेतन अपेक्षाएं अधिक बताते हैं, तो कम अनुभव होने के कारण प्रबंधक द्वारा आपको नौकरी पर नहीं रखा जाएगा। जाहिर है, कम अपेक्षाएं तो कोई बताता ही नहीं, लेकिन यदि आप अपनी वेतन अपेक्षाएं नहीं जानते हैं, तो इंटरव्यू में आपकी स्थिति असहज तो होगी ही, आप योग्यता के अनुसार सही वेतन भी नहीं पा सकेंगे।
पहले नियोक्ता को समझें
यदि आप पिछली कंपनी में कम वेतन पर काम कर रहे थे, तो जाहिर है अब आपकी नई कंपनी में अधिक वेतन पर काम करने की इच्छा होगी। कॅरियर एक्सपर्ट जॉन लीज कहते हैं, इंटरव्यू में वेतन के लिए तब तक बात नहीं करनी चाहिए, जब तक आपको यह विश्वास न हो जाए कि कंपनी वास्तव में आपको नियुक्त करना चाहती है। इसलिए पहले यह सुनिश्चित करें कि क्या कंपनी को वाकई आपको नियुक्त करने में दिलचस्पी है और यदि हां, तो आप सैलरी के लिए बात करें।
कंपनी का बजट पूछें
यदि प्रबंधक द्वारा आपसे सैलरी अपेक्षाओं के बारे में पूछा जाता है, तो इस प्रश्न का स्पष्ट जवाब देने से पहले प्रबंधक से कहें कि मैं इस भूमिका के लिए वेतन का बजट जानना चाहता हूं। यदि प्रबंधक आपको बजट के बारे में बता रहे हैं, तो यकीनन वह यह भी जानना चाहेंगे कि क्या उनका बजट आपकी वेतन अपेक्षाओं को पूरा करता है। अब वेतन का बजट जानने के बाद उनसे यह भी पूछें कि यदि आप मुझे इस नौकरी की पेशकश करते हैं, तो क्या बातचीत की कोई गुंजाइश है।
वेतन सीमा निर्धारित करें
किसी भी इंटरव्यू में शामिल होने से पहले अपनी अपेक्षा के अनुसार वेतन पर शोध करें और वेतन की एक सीमा निर्धारित करें। वेतन की सीमा तय करने से आपको न केवल अच्छे अवसर मिलेंगे, बल्कि यह जानकारी भी मिलेगी कि क्या उक्त कंपनी आपकी अपेक्षाओं के अनुकूल वेतन देने को तैयार है। वहीं यदि प्रबंधक वेतन के लिए आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, तो उस स्थिति में आप अपनी अपेक्षाएं उन्हें बता सकते हैं।
अपने नेटवर्क के लोगों से पूछे
यदि आप सैलरी से जुड़े प्रश्न का सटीक जवाब जानना चाहते हैं, तो उन अनुभवी लोगों की तलाश करें, जो आपके कार्य क्षेत्र में समान भूमिका रखते हों। बेशक वेतन के बारे में बात करना नया अनुभव हो सकता है, लेकिन इंटरव्यू में पूछे जाने वाले इस प्रश्न के लिए आपके पास पहले से ही एक बेहतरीन जवाब तैयार होना चाहिए।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।