
इंटर्नशिप बनाएगी रिज्यूमे को प्रभावी Publish Date : 15/07/2025
इंटर्नशिप बनाएगी रिज्यूमे को प्रभावी
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
इस दौरान ऐसे कार्य करें, जो प्रबंधक के सामने आपकी अच्छी छवि बनाने में मदद कर सके-
कॉलेज के दौरान या कॉलेज के बाद अधिकतर छात्र अपने कौशल को विकसित करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते हैं। इंटर्नशिप आमतौर पर एक अस्थायी, अल्पकालिक नौकरी है, जो छात्रों को बड़ी कंपनियों से जुड़कर उनके व्यावहारिक कौशल और जॉब लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करती है। इंटर्नशिप करने से छात्रों को नौकरी के लिए अपने रिज्यूमे में नए मूल्य जोड़ने और उन लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त होता है, जो उनके कॅरियर को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं।
समय पर पहुंचें
याद रखें, आप जिस भी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए जा रहे हैं, वहां का वातावरण आपके लिए बिल्कुल नया होगा। आप कंपनी के लिए अतिथि और नए सहकर्मी दोनों होंगे, इसलिए वहां मौजूद सभी लोगों का सम्मान करें। ऑफिस में समय से पहुंचने का विशेष ध्यान रखते हुए दिए गए कार्यों को शत-प्रतिशत करने का प्रयास करें।
हर कार्य को बेहतर ढंग से पूरा करें
यदि आपके सीनियर्स द्वारा आपको कोई कार्य सौंपा गया है, तो उन कार्यों को सर्वश्रेष्ठ ढंग से पूरा करने की कोशिश करें। कार्य को करने के लिए आप अपनी ओर से जो भी प्रयास करते हैं, वह प्रबंधक के सामने आपकी अच्छी छवि बनाने में मदद कर सकता है। भले ही आपको कोई कार्य छोटा या महत्वहीन लगे, लेकिन इन सभी कार्यों को बेहतर ढंग से करने का प्रयास करें।
काम के निमंत्रण का इंतजार न करें
कंपनी में इंटर्नशिप के दौरान आप अपने खाली समय का सदुपयोग अन्य नए और ऐसे कार्यों को करने में करें, जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिले। इस अप्रोच से न केवल आपको सराहना मिलेगी, बल्कि इंटर्नशिप के बाद उसी कंपनी में पूर्णकालिक नौकरी करने का प्रस्ताव भी मिल सकता है। इंटर्न के तौर पर अपनी एक प्रभावी छवि बनाने के लिए नए-नए प्रयास कर सकते हैं।
विषय की खुद खोज करें
ऑफिस में अपने सहकर्मियों और प्रबंधक से मदद मांगने से पहले उस विषय पर खुद से शोध करें और जब कभी समस्या आए तो दूसरों से सलाह मांगने से पहले खुद यह विचार करें कि आप उसे कैसे हल करसकते हैं? इसके बाद किसी भी प्रश्न या दुविधा की स्थिति में अपने सहकर्मियों या सीनियर्स की मदद लेने में परहेज न करें, क्योंकि इंटर्नशिप का पहला उद्देश्य हीसीखना होता है।
व्यावसायिक संबंध भी जरूरी
इंटर्नशिप आमतौर पर कुछ महीनों के लिए ही होती है, इसलिए इस दौरान आपको अपने काम की गुणवत्ता बढ़ाने और ऑफिस में उच्च पेशेवरों व अपनी टीम के साथ अच्छे संबंध बनाने पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। टीम के सदस्यों के साथ अच्छे संबंध बनाने से आपको अपनी वर्तमान भूमिका को समझने में मदद मिल सकती है। इसके अतिरिक्त अपने सहकर्मियों को मदद की पेशकश करें और उच्च पेशेवरों से सीखने का प्रयास करें।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।