
कॅरियर काउंसलर के पास किस समय जाना उचित है? Publish Date : 08/07/2025
कॅरियर काउंसलर के पास किस समय जाना उचित है?
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
कॅरियर और अन्य समस्याओं के मकड़जाल में फंसे होने पर यह काउंसलर ही हैं जो एक मार्गदर्शक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
देश के समग्र विकास में ऐसे युवाओं का अहम योगदान बताया जा रहा है, जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होती है। सरकारी आंकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं, लेकिन यह तभी संभव है, जब वह सबसे पहले अपने अच्छे भविष्य की रूपरेखा बना सकें।
छात्रों को कोर्स, कॅरियर और अन्य कई समस्याओं के मकड़जाल में फंसे होने के कारण अपने लिए अच्छे कोर्स और बेहतर कॅरियर विकल्प का चयन करने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है। ऐसे में उनके लिए कॅरियर काउंसलर का महत्व बढ़ जाता है। काउंसलर्स न केवल उन्हें सही राह दिखाने में उनकी मदद करते हैं, बल्कि हर कदम पर एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका भी निभाते हैं।
समय की मांग
एक सर्वेक्षण के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि लगभग 93 प्रतिशत भारतीय छात्र, भारत में उपलब्ध 250 से अधिक कॅरियर विकल्पों में से केवल सात के बारे में ही अच्ठी तरह से जानते हैं। एनईपी, वर्ष 2020 में भी छात्रों के लिए पेशेवर शैक्षणिक और कॅरियर संबंधी परामर्श उपलब्ध कराने की बात कही गई है। इसके अलावा भारत सरकार ने सभी राज्यों में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकसित करने के उद्देश्य से सात हजार से अधिक कॅरियर काउंसलर की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
कॅरियर काउंसलर
यह एक पेशेवर व्यक्ति होता है, जो कोर्स, कॉलेज और कॅरियर के चयन जैसे जटिल विकल्पों को समझने और सही विकल्प के चयन में छात्रों की सहायता करता है। ऐसा वह छात्र के कौशल, रुचियों और मूल्यों जैसे विभिन्न पहलुओं का गहन आकलन करके करता है। कई छात्र कोई ऐसा कोर्स चुन लेते हैं, जो उनके कॅरियर लक्ष्यों के अनुरूप नहीं होता। ऐसे में कॅरियर परामर्शदाता अपने मूल्यांकन के आधार पर छात्र को सर्वोत्तम कॅरियर विकल्प की सलाह देते हैं।
कौशल सीखने का प्रोत्साहन
कॅरियर काउंसलर का महत्व केवल आत्मविश्वास बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह छात्रों में अलग दृष्टिकोण विकसित करने में भी उनकी सहायता करते हैं। यह दृष्टिकोण युवाओं को एक बेहतर इन्सान, छात्र और पेशेवर बनने में मदद करता है। कॅरियर परामर्शदाता जरूरत और शौक के अनुसार नए कौशल या सर्टिफिकेशन कोर्स करने के लिए भी छात्र को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे उनके व्यक्तिगत और कॅरियर विकास को बढ़ावा मिल सके।
चुनाव कैसे करें?
सही कॅरियर काउंसलर की तलाश करने के लिए सबसे पहले आप ऑनलाइन शोध के माध्यम से विशेषज्ञ पेशेवर संगठनों, निर्देशिकाओं या परामर्श केंद्र की तलाश करें। एनसीएस, मैपमाईटैलेंट, एडुमाइलस्टोंस जैसे प्लेटफॉर्म आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। कुछ शैक्षणिक संस्थान भी शिक्षा और कॅरियर परामर्श सेवाएं प्रदान करते हैं।
आप ऐसे संस्थानों से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने अपने मित्रों, परिवार या सहकर्मियों से भी सुझाव मांग सकते हैं, जिन्होंने ऐसी किसी भी सेवा का उपयोग किया हो। काउंसलर की पहचान करने के बाद रिव्यू के जरिये उनके अनुभवों और प्रभावशीलता को भी अवश्य ही जांचें।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।