
कुशल एआई पेशेवरों की मांग बढ़ रही है Publish Date : 07/07/2025
कुशल एआई पेशेवरों की मांग बढ़ रही है
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
कम अवधि वाले फ्री एआई कोर्स से एआई की बारीकियों को सीखने के अलावा इसके अनुप्रयोगों के बारे में भी जान पाएंगे।
आज का दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का है, क्योंकि यह कंप्यूटर को इन्सानों की तरह सोचने और कार्य करने में सक्षम बनाने का प्रयास कर रहा है। यही वजह है कि कंपनियों में एआई से जुड़े कौशल वाले पेशेवरों की मांग काफी बढ़ रही है। इसलिए उन्हें कम अवधि वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन फ्री एआई ट्रेनिंग कोर्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
इन कोर्सेज की मदद से आप एआई की मूल बातें, जैसे कि मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क के बारे में तो जानेंगे ही, साथ ही स्वास्थ्य, वित्त और विपणन सहित विभिन्न क्षेत्रों में इनके व्यावहारिक अनुप्रयोग की समझ भी विकसित होगी। इसलिए वर्तमान समय में इन कोर्सेज की जानकारी होना बेहद जरूरी है।
रीइन्फोर्समेंट लर्निंग स्पेशलाइजेशन
इस प्रोग्राम में चार कोर्स शामिल हैं, जिसमें शिक्षण प्रणालियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता से परिचित कराया जाता है। साथ ही, आप रीइन्फोर्समेंट लर्निंग समाधान (आरएलएस) को लागू करके समस्याओं को हल करने की भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आप https://tinyurl.com/566x2y3c लिंक के माध्यम से इस कोर्स से जुड़ सकते हैं।
प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग की नींव
चार घंटे के इस कोर्स में, आप प्रभावी प्रॉम्प्ट डिजाइन करने के लिए विभिन्न सिद्धांतों, तकनीकों और सर्वाेत्तम तरीकों को सीखेंगे। यह कोर्स प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग की. मूल अवधारणाओं के साथ-साथ उन्नत प्रॉम्प्ट तकनीकी कौशल भी विकसित करता है। इस कोर्स में https://tinyurl-com/23wfanwc लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
जेनरेटिव एआई को गहराई से जानें
जेनरेटिव एआई काम करने के तरीकों को बदल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए लिंक्डइन ने अपने प्लेटफॉर्म पर विशेषज्ञ पिनार सेहान डेमिरडाग के निर्देशन में जेनरेटिव एआई की मूल बातों से जुड़े एक कोर्स की शुरुआत की है, जिसमें मूल बातों के अलावा कंटेंट बनाने, विभिन्न प्रकार के मॉडल, तकनीकी भविष्यवाणियां और वैरिएशनल ऑटोएनकोडर (वीएई) का उपयोग करना आदि सीख सकते हैं। https://tinyurl.com/3nc958n2 fलंक के माध्यम से आप इस कोर्स से जुड़ सकते हैं।
बिग डेटा, एआई और नैतिकता
इस कोर्स में विशेषज्ञ आपको उद्योग से संबंधित नई अवधारणाएं सिखाएंगे। साथ ही, आप गूगल से एआई आधारित मशीनों की तकनीकियों को सीखकर मशीन लर्निंग के उपयोग को भी समझ सकेंगे। कोर्स के अंत में मिलने वाला सर्टिफिकेट आपके लिंक्डइन प्रोफाइल, रिज्यूमे या सीवी को भी प्रभावी बनाएगा। tinyurl-com/2b689n24 लिंक के माध्यम से आप इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं।
मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग
यह कोर्स मार्केटिंग में उपयोग किए जाने वाले डिजिटल तकनीकियों के बारे में आपको बताएगा। इस प्रोग्राम में आप सीखेंगे कि एल्गोरिदम, नेटवर्क और डेटा जैसी तकनीकों का स्टार्टअप या व्यवसाय में लाभ कैसे उठा सकते हैं। फोर्ड, नेटफ्लिक्स और वाशिंगटन पोस्ट के एआई तकनीकों के बारे में भी जानेंगे। इस कोर्स की लिंक https://tinyurl.com/bwmyspjp है, जिसके माध्यम से आप इसमें शामिल हो सकते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।