
ईमानदारी ही सर्वश्रेष्ठ नीति है Publish Date : 27/06/2025
ईमानदारी ही सर्वश्रेष्ठ नीति है
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
“इंटरव्यू में प्रश्नों का जवाब ईमानदारी से देकर आप फंसाने वाले नाहक प्रश्नों से बच सकते हैं”-
अधिकांश युवा किसी न किसी नौकरी की ओर रुख करते ही हैं। इसके लिए उन्हें विभिन्न चयन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है। उन्हीं प्रक्रियाओं में से एक है इंटरव्यू। इंटरव्यू देना अपने आप में एक कला है। यह आपके उन व्यक्तिगत कौशलों को साबित करने का एक बेहतरीन मौका होता है, जिन्हें आप अपने रिज्यूमे या कागज के जरिये प्रस्तुत नहीं कर सकते। नौकरी के इंटरव्यू के दौरान अपने जुनून को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने के लिए अपने कार्यों और उपलब्धियों के पीछे के कारणों को समझाने पर ध्यान केंद्रित करें, न कि केवल आपने जो किया है उसे दोहराएं। इससे आप संबंधित भूमिका के लिए दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।
काम को करने का कारण बताएं
आपने क्या किया है, यह बताने के बजाय, अपनी प्रेरणाओं को समझाने का प्रयास करें कि आपने वह गतिविधि या कार्य क्यों चुना और आपके काम का क्या प्रभाव पड़ा। इसके लिए आप प्रबंधक के सामने अपने जुनून को बढ़ाने वाली व्यक्तिगत कहानियां साझा कर सकते हैं। यह भी बताएं कि आपको सफल होने के लिए क्या चीज प्रेरित करती है?
बनें असाधारण उम्मीदवार
कंपनियां पेशेवरों से कड़ी मेहनत, काम को समय से पूर्व करने और बेहतर परिणाम देने की अपेक्षा रखती हैं। लेकिन यदि आपको जीवन में अच्छा पेशेवर बनना है, तो आपको अपने क्षेत्र से इतर कुछ नया सीखने का प्रयास अवश्य करना चाहिए। यदि आप एक असाधारण उम्मीदवार के रूप में खुद को साबित करना चाहते हैं, तो साक्षात्कारकर्ताओं को बताएं कि आपने कब और कहां अपनी क्षमता से अधिक काम किया।
अपने शौक साझा करें
आपका जुनून अक्सर आपके जीवन के अन्य पहलुओं में भी प्रवेश कर जाता है। इसलिए ऐसे अतिरिक्त प्रोजेक्ट और अन्य गतिविधियों पर चर्चा करें, जिन पर आपने शौकिया काम किया हो, आपके क्षेत्र के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हों। उस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अपने दृष्टिकोण और स्पष्ट लक्ष्य के बारे में प्रबंधक को अवगत कराएं।
निस्वार्थ भाव भी है जरूरी
आपका जुनून किसी ऐसे काम को करने के लिए भी प्रेरित कर सकता है, जो आपके काम का हिस्सा न हो। इसलिए यदि आपने कोई स्वयंसेवी कार्य या किसी संगठन में मुफ्त में काम किया है, तो उसे इंटरव्यू में बताएं। यह दर्शाता है कि आप वास्तव में अपने लक्ष्यों को पूरा करने एवं नए कौशलों को सीखने के लिए प्रयासरत हैं। यही एक जुनूनी पेशेवर की पहचान है।
ईमानदारी से प्रश्नों का जवाब दें
सबसे बड़ी गलती जो आप कर सकते हैं, वह है आपके उत्तरों में ईमानदारी का अभाव। इसलिए इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का पूरी ईमानदारी से जवाब दें। इससे आप किसी भी ऐसे अनचाहे प्रश्न से बच सकेंगे, जो आपको फंसा सकता हो। ध्यान रहे, आपका एक भी झूठ आपको सफलता से दूर कर सकता है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।