
तलाशें मार्केटिंग में फ्रीलांस जॉब Publish Date : 08/06/2025
तलाशें मार्केटिंग में फ्रीलांस जॉब
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
सेल्स ऐंड मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जहां ट्रेंडप्रोफेशनल्स की डिमांड हमेशा बनी रहती है। अगर आप इस पीला से संबंधित फ्रीलांस यानी रिमीट जॉब करना चाहते हैं, आज वह भी संभवहै। कुछ साइट्स हैं, जहां से आप मार्केटिंग सेजुड़े फ्रीलांस बर्क भी सर्व कर सकते हैं-
मीडिया बिस्ट्रीः अगर आप मीडिया कंपनियों से जुड़े मार्केटिंग विभाग में फ्रीलांस प्रोजेक्ट हासिल करना चाहते है, तो फिर मीडिया बिस्ट्रो साइट को ट्राई कर सकते हैं। यहां पर बड़ी मीडिया कंपनियों, जैसे-एनबीएस, पीबीएस, एचबीओ, सीएनएन आदि कंपनियों से जुड़े रिमीट जॉब को सर्च कर सकते हैं। मार्केटिंग जॉब्स के अलावा, यहां पर राइटिंग, एडिटिंग आदि से जुड़ी नौकरियां भी देख सकते है।
अगर आपको मनपसंद नौकरी नहीं मिल पा रही है, तो फिर अपने प्रोफाइल से मैच करती नौकरियों के लिए जॉब एलर्ट सर्च कर सकते हैं। इसके लिए यहां पर साइनअप करने के बाद अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करना होगा। यहीं पर आपको फाइंड ए जॉब, जॉब एलर्ट, फ्रीलांस, ट्रेनिंग और मेंबरशिप जैसे टैग मिलेंगे।
-https://www.mediabistin.com
रिमोटिवः मार्केटिंग से संबंधित रिमोट यानी प्रीलांस जॉब के लिए इस साइट पर भी विजिट कर सकते हैं। जैसे ही यहां पर आप मार्केटिंग सेल्स टैब पर क्लिक करेंगे, नई जॉब ओपनिंग से संबंधित तमाम जानकारियां मिल जाएंगी। इसके साथ जॉब को कब पोस्ट किया गया, लोकेशन क्या है और किस खास स्किल की डिमांड वेली है, यह भी देख सकते हैं। यहां पर पसंद की जॉबके लिए अप्लाई करना भी आसान है। इसके अलवा, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कस्टमर सपोर्ट, डिजाइन, प्रोडक्ट आदि से संबंधित जॉब भी रार्च कर सकते हैं।
इसके होम पेज पर ही आपको हॉटेस्ट रिमोट जॉब का ऑपशन मिलेग, जिससे आपको जॉब सर्च में आसानी होगी। https://remotiva.io आउटसोर्सली अगर आप सेल्स ऐंड मार्केटिंग के साथ डिजाइन, मल्टीमीडिया, वेब डेवलपमेंट, मोबाइल पब्लिकेशन, राइटिंग ऐंड कंटेंट, एडमिनिस्ट्रेटिच सपोर्ट, कस्टमर सर्विस अदि क्षेत्र में कार्य करने का अच्छा अनुभव है, तो इस साइट से फ्रीलांस जाँब हासिल कर सकते हैं।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।