लीक से हटकर बनाएं कॅरियर      Publish Date : 06/06/2025

                      लीक से हटकर बनाएं कॅरियर

                                                                           प्रोफेसर आर. एस. सेंगर

बारहवीं पास छात्रों ने अपने पसंदीदा विश्वविद्यालय से स्नातक करने के लिए सीयूईटी की परीक्षा अवश्य दी होगी। हालांकि एनटीए ने अभी प्रवेश परीक्षा परिणामों की घोषणा नहीं की है, लेकिन आपने अपने कॅरियर और भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्नातक कोर्स का चुनाव कर लिया होगा। यदि अभी तक आपने अपने कोर्स का चुनाव नहीं किया है और आप लीक से हटकर कुछ नया करने का मन बना रहे हैं तो ऑडियोलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) आपके लिए स्वास्थ्य सेवा उद्योग में एक बेहतरीन कॅरियर विकल्प साबित हो सकता है।

कोर्स के बारे में

इस कोर्स में महत्वपूर्ण श्रवण तकनीक की उन्नत कार्य प्रणाली का विस्तार से अध्ययन करने और उस क्षेत्र में नवाचार करने का मौका मिलता है। ऑडियोलॉजी स्पीच सुनने, बोलने, संतुलन और संबंधित विकारों का अध्ययन है। इसमें कोर्स करने वाले छात्र को ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच पैथोलॉजिस्ट के रूप में जाना जाता है। ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट सुनने और बोलने की समस्याओं का निदान और उपचार करते हैं।

पात्रता मानदंड

                                                     

आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 10+2 स्तर या समकक्ष स्तर की परीक्षा न्यूनतम मानदंडों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी। आप नीट (यूजी), एयूसीईटी, जेईएसटी, जीपीएटीजेएनयू सीईईबी, AYJNISHD (D) जैसी प्रवेश परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

कोर्स की रूपरेखा

आप स्नातक स्तर पर बीएससी (स्पीच ऐंड हियरिंग), बीऐंड, ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में स्नातक (बीएएसएलपी) या हियरिंग लैंग्वेज ऐंड स्पीच में स्नातक डिप्लोमा जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप एमएससी (ऑडियोलॉजी), एमएससी (स्पीच- लैंग्वेज पैथोलॉजी), मास्टर ऑफ ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (एमएएसएलपी), स्पीच और हियरिंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कर सकते हैं। शोध करने के इच्छुक पीएचडी भी कर सकते हैं।

देश-विदेश में बेहतर संभावनाएं

बढ़ती जागरूकता ने ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट की मांग देश के साथ-साथ विदेश में भी बढ़ा दी है। देश- विदेश की सरकारें अक्षम लोगों की जांच करने और उन्हें सरकारी उपचार और परामर्श सत्र प्रदान करने के लिए इनकी भर्ती कर रही हैं। आप जूनियर ऑडियोलॉजिस्ट, सहायक क्लिनिकल पर्यवेक्षक, परामर्शदाता, स्पीच थेरेपिस्ट, स्पीच पैथोलॉजिस्ट, वरिष्ठ ऑडियोलॉजिस्ट, मनोवैज्ञानिक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर सकते हैं।

लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।