
आरएएस परीक्षा-2024 Publish Date : 08/04/2025
आरएएस परीक्षा-2024
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए निःशुल्क आवास की व्यवस्था
आरएएस परीक्षा-2024 में प्री पास कर चुकी जनजाति वर्ग की जयपुर में कोचिंग या स्वयं के स्तर पर परीक्षा के अगले चरण की तैयारी कर रही प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा शुरू की गई है।
आयुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र जयपुर में इन छात्राओं के लिए निःशुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था की जा रही है। इस सुविधा का लाभ केवल वे अभ्यर्थी उठा सकती है, जो राजस्थान की मूल निवासी है और अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित है।
आयुक्त शक्ति सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर में उनके लिए निःशुल्क भोजन और आवास व्यवस्था की जा रही है। अभ्यर्थी के परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम हो। यदि माता-पिता में से कोई व्यक्ति राजस्थान सरकार में कार्यरत है, तो उनका वेतन पे मेट्रिक्स के लेवल-11 तक हो। यदि अभ्यर्थी के माता-पिता या अभिभावक वेतनभोगी हैं, तो उन्हें आय प्रमाण पत्र और वेतन प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।