
प्रदूषण फैलाना महापाप Publish Date : 17/09/2025
प्रदूषण फैलाना महापाप
प्रदूषण फैलाना महापाप है क्योंकि प्रकृती ही परमात्मा है ऐसी सोच और विचारधारा के साथ पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ ने एक बैठक आयोजित की।
संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र तोमर ने बताया कि जाट समाज प्रकृती को ही परमात्मा मानता है बाकी सब अन्धविश्वास और पाखंड है जिससे हमे बचना चाहिए। प्रकृती को स्वच्छ रखना ही परमात्मा की सच्ची प्रार्थना है।
संस्था के प्रवक्ता श्री सुशील ढाका ने बताया कि प्रदूषण अब सिर्फ़ हवा मे नही है बल्कि इसने अपना विकराल रूप ले लिया है जैसे कि मानसिक प्रदूषण राजनीतिक प्रदूषण सामाजिक प्रदूषण इत्यादि। हमे इसे समझना होगा और इससे मुक्त होना होगा ताकि एक सरल सहज और सार्थक जीवन जी सके।
बैठक मे उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यॉ ने अपने विचार प्रस्तुत किये और प्रदूषण ना फैलाने का निश्चय किया।
धन्यवाद
पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ