
सुकून से भरा आपका घर में अपना कोना Publish Date : 27/07/2025
सुकून से भरा आपका घर में अपना कोना
सरिता सेंगर एवं शीतल शर्मा
आप और आपके विचार जहां स्वतंत्र हों, इसके लिए घर में एक ऐसा कोना तो होना ही चाहिए। अगर आपके पास यह कोना नहीं है तो आप मनपसंद रंगों और अन्य चीजों के माध्यम से से भी इसे तैयार भी कर सकती हैं।
क्या आपके घर में कोई कोना ऐसा है, जो आपका मनपसंद है? क्या आप वहां रहकर अपनी सारी परेशानियां भूल कर सुकून के कुछ लम्हें जी लेती हैं। यदि ऐसा है, तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर नहीं तो क्यों न आप अपने लिए एक छोटा-सा फेवरेट कॉर्नर तैयार कर लें, जहां गरमागरम चाय की प्याली के साथ अपने शौकों को थोड़ा सा समय दें सकें या शांति के कुछ पल व्यतीत कर सकें।
पसंदीदा रंगः यह कोना आपके अपने व्यक्तित्व का आईना होगा, इसलिए रंग भी आपकी पहचान से मेल खाने वाला होना चाहिए। यदि आप शांत स्वभाव की हैं तो हल्के नीले या हरे रंग आपको सुकून देंगे, जबकि ऊर्जावान व्यक्तित्व के लिए पीला या नारंगी रंग उपयुक्त हो सकता है। ये रंग आपके मूड को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगे।
दीवार बगीचाः अगर घर का यह कोना आपकी बालकनी, खिड़की या कमरे का एक छोटा हिस्सा है तो आप उसकी दीवार पर खूबसूरत पौधे लगा सकती हैं। दीवार पर लगे ये हरे-भरे पौधे न सिर्फ आपके स्पेस को सजाएंगे, बल्कि उसमें सकारात्मक ऊर्जा भी भर देंगे।
हरियाली से भरा यह कोना आपका मन प्रसन्न रखेगा और आपको सुकून भी देगा। ऐसे वातावरण में आप अपने रचनात्मक कार्यों पर बेहतर ध्यान दे पाएंगी। आप चाहें तो इसकी खिड़कियों को खूबसूरत रंगों से भी रंग सकती हैं।
एक टेबलः अगर आप पेंटिंग करती हैं, किताबें पढ़ती हैं, हैंडमेड क्राफ्ट बनाती हैं या कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाती हैं तो उससे जुड़ी चीजें आपकी टेबल पर होनी चाहिए। जब ये चीजें आपकी आंखों के सामने रहेंगी तो आपको प्रेरणा महसूस होगी। यह टेबल आपकी रुचियों को संजोने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।
बुक-केसः किताबें न केवल ज्ञान देती हैं, बल्कि सजावट का हिस्सा बनकर आपके स्पेस की खूबसूरती को भी बढ़ाती हैं। इसलिए अपने कमरे में एक बुक केस जरूर रखें, जिसमें आप अपनी पसंद की किताबें, मैगजीन और जरूरी नोट्स सजा सकें। इस बुक केस को आप फेयरी लाइट्स या वॉर्म लाइट लगाकर और अधिक आकर्षक बना सकती हैं। यह बुक केस आपके स्पेस के लिए एक शांत और प्रेरणादायक वातावरण तैयार करेगा।
फ्लोटिंग शेल्फः यह दीवारों से डायरेक्ट अटैच होती हैं और छोटी-छोटी कतारों में लगाई जाती हैं। इस तरह की शेल्फ आपकी हल्की-फुल्की चीजों और सज्जा के छोटे-बड़े सामान को रखने के लिए बेहतर होती हैं। आप इन शेल्फ में इंटीरियर से मैच करतीं कांच की सजावटी बोतलें, गुलदस्ते या सजावट की अन्य वस्तुएं रख सकती हैं। ये शेल्फ दीवारों को खूबसूरती से सजा देती हैं और आपके अपने कोने को क्लासी लुक दे सकती हैं।
वॉलपेपरः विभिन्न रंग, पैटर्न और बनावट वाले वॉलपेपर से आप अपने खास कोने को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। साथ ही वॉलपेपर ध्वनि को अवशोषित करने, गर्मी कम करने और धूल-गंदगी से बचने में भी मदद करते हैं। इनकी मदद से आप अपने कोने को एक आधुनिक और स्टाइलिश लुक भ प्रदान कर सकती हैं।
हैंगिंग लैंपर: यह लैप आपके स्पेस की सजावट में खास भूमिका निभाते हैं और खूबसूरत फोकस पॉइंट बन जाते हैं। आप चाहें तो इन्हें अपने पढ़ने के कोने, वर्क डेस्क या लिविंग एरिया में लगाकर ऊर्जा से भरा वातावरण तैयार कर सकती है। अलग-अलग डिजाइन, रंग और रोशनी के साथ ये लैंप आपके मूड को बेहतर बनाते हैं। सही रोशनी और स्टाइल के साथ हैंगिंग लैप आपके स्पेस को खास और प्रेरणादायक बना देते हैं।
लेखकः सरिता सेंगर एक जानी मानी सोशल वर्कर हैं।