
बेटी कों ये चार बातें अवश्य ही सिखाएं Publish Date : 05/04/2025
बेटी कों ये चार बातें अवश्य ही सिखाएं
श्रीमति सरिता सेंगर
बेटी को घर से कहीं बाहर भेजने और जीवन की चुनौतियों का सही तरीके से सामना करना, आदि में माता-पिता की चिंता स्वाभाविक है। अक्सर मां-बाप चाहते हैं कि उनकी बेटी सुरक्षित रहकर आत्मनिर्भर बने और चुनौतियों का तरीके से सामना कर सके। इसके लिए बेठियों को कुछ महत्त्वपूर्ण बातें सिखाना बहुत जरूरी है।
स्वयं की सुरक्षाः- बेटी को सिखाएं कि अपनी सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए। वह सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहे, यदि किसी भी स्थिति में उन्हें असुरक्षा महसूस हो, तो मदद लेने में संकोच न करे।
निर्णय लेने की क्षमता का विकासः बेटी को सिखाएं कि वह अपने फैसले खुद लें। रोजमर्रा के कामों में लिए गए अपने निर्णयों पर विश्वास करे। गलत निर्णयों से डरने की बजाय उनसे सीखकर आगे बढ़ना महत्त्वपूर्ण है।
सकारात्मक सोचः जीवन में आने वाली समस्याओं को सकारात्मक तरीके से देखे। मानसिक दृढ़ता के साथ हर समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास करें। गलतियों से सीख ले।
सही दोस्तों का चुनावः बेटी में गलत संगत से बचने और रिश्तों को पहचानने की समझ विकसित करना जरूरी है। इससे उसे मानसिक और भावनात्मक सुरक्षा प्राप्त होती है।
लेखकः श्रीमति सरिता सेंगर एक डायटीशियन और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।