किसान भाईयों के लिए अति आवश्यक सूचना      Publish Date : 22/09/2025

               किसान भाईयों के लिए अति आवश्यक सूचना

बदलने जा रही है खाद मिलने की प्रक्रिया-

15 सितंबर, 2025 के बाद खाद मिलने की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल से शुरू शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया के अनुसारः-

खाद की उपलब्धताः

- पूरे साल में 6 बोरी यूरिया प्रति एकड़ की दर से उपलब्ध कराई जाएगी।

- 2 बोरी डीएपी प्रति एकड़ की दर से उपलब्ध कराई जाएगी।

आवश्यक पंजीकरणः

- जिन किसान भाईयों का ‘‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’’ पोर्टल पर फिलहाल पंजीकरण नहीं है, उन्हें खाद नहीं मिल सकेगी।

- अतः समस्त किसान भाईयों से अपील है कि वह समय के रहते ही अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अवश्य करवाएं ताकि बाद में उन्हें खाद वितरण के समय कोई परेशानी न हो।

पंजीकरण की प्रक्रियाः

- पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं और फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

- यहाँ अपना आधार कार्ड नंबर डालें और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी से वेरिफिकेशन करें।

- बैंक अकाउंट डिटेल और खेती से सम्बन्धित तमाम जानकारी भरें।

- जमीन से जुड़े दस्तावेज़, फोटो और पहचान पत्र आदि पपत्र अपलोड करें।

यह जानकारी सभी किसान भाइयों तक पहुंचाएं ताकि वे समय पर पंजीकरण करवा सकें और बिना किसी असुविधा का सामना करे वह खाद प्राप्त कर सकें।