
तिल की खेती को बढ़ावा दे रही है उत्तर प्रदेश सरकार Publish Date : 27/07/2025
तिल की खेती को बढ़ावा दे रही है उत्तर प्रदेश सरकार
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार किसानों की उपज और उनकी आय को बढ़ाने के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण और आवश्यक कदम उठाती रही है। अब इन्हीं कदमों में से एक प्रदेश में तिल की खेती करने वाले किसानों को सरकार प्रोत्साहित करेगी। कृषि विभाग तिल के बीजों पर 95 रुपए प्रति किलो की दर पर अनुदान देगा। तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹9846 रुपए प्रति कुंतल है।
खरीफ के मौसम में उत्तर प्रदेश में लगभग 5 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में तिल की खेती की जाती है। तिल की खेती में कृषि निवेश न के बराबर लगता है पर तिल का बाजार मूल अधिक होने के कारण प्रति इकाई क्षेत्रफल में लाभ होने की संभावना अधिक होती है। तिल की प्रमुख प्रजातियां आर टी 346 एवं आर टी 351 गुजरात तिल 6 आर टी 372 एम टी 2013-3 एवं बी यूए टी तिल 1 आदि है। तिल के बीज बोने से पहले थीरम या कार्बनडाजिम 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम से बीजोपचारित करने से मृदा एवं बीज जनित रोगों से बचाव किया जा सकता है।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।