
कम डीजल में कैसे करें खेत की ट्रैक्टर से जुताई Publish Date : 15/07/2025
कम डीजल में कैसे करें खेत की ट्रैक्टर से जुताई
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं अन्य
डीजल की होगी बचत और खेती की लागत भी होगी कम-
वर्तमान समय में खेती-किसानी के काम में ट्रैक्टर हर किसान की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुका है। आज हर किसान खेती में ट्रैक्टर का इस्तेमाल करना पंसद करता है, लेकिन जैसे-जैसे डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे किसानों की खेती लागत भी बढ़ने लगी है। विशेष रूप से छोटे और मध्यम वर्ग के किसान इस महंगाई की मार से अधिक प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते समय कुछ आसान उपाय अपनाकर किसान डीजल की खपत को काफी हद तक कम कर सकते हैं और खेती की लागत को कम कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।
हमारे एक्सपर्ट किसान भईयों को बता रहे हैं 5 ऐसे स्मार्ट टिप्स, जिन्हें अपनाकर किसान भाई कम डीजल में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर सकते हैं और खेती की लागत को कम कर सकते हैं।
1. खेत की जुताई से पहले बनाएं सही योजना
बिना किसी प्लानिंग के खेत में ट्रैक्टर चलाने से बार-बार घूमना पड़ता है, जिससे समय और डीजल दोनों की बर्बादी होती है। अतः किसानों को चाहिए कि वह खेत की आकृति के अनुसार जुताई की दिशा और गियर शिफ्टिंग की योजना बनाएं। एक सीधी रेखा में ट्रैक्टर चलाएं और बेवजह यू-टर्न लेने से बचें। इससे न केवल डीजल बचेगा बल्कि समय की भी बचत होगी।
2. जरुरत न हो तो ट्रैक्टर का इंजन बंद करें
खेत में कई बार किसान ट्रैक्टर को चालू हालत में ही छोड़ देते हैं जबकि उस समय कोई कार्य नहीं हो रहा होता है। ऐसा करने से अनावश्यक डीजल का अन्यथा खर्च होता है। यदि आप ब्रेक ले रहे हैं या फिर थोड़ी देर के लिए आपको रुकना है, तो इंजन को बंद कर देना ही एक सबसे अच्छा उपाय है।
3. टायरों में रखें सही हवा
अक्सर किसान ट्रैक्टर के टायर की हवा की अनदेखी कर देते हैं, जबकि यह डीजल की खपत में एक बड़ा रोल निभाता है। अगर टायर में हवा कम है तो ट्रैक्टर को खींचने में ज्यादा ताकत लगेगी और इंजन पर दबाव बढ़ेगा। इससे फ्यूल की खपत बढ़ती है। इसलिए किसान भईयों को सलाह दी जाती है कि वह हर बार खेत में ट्रैक्टर ले जाने से पहले टायर की हवा जांच जरूर करें।
4. सही गियर का करें उपयोग
ट्रैक्टर चलाते समय सही गियर का चयन करना बेहद जरूरी होता है। हल्के काम के लिए हल्का गियर और भारी काम के लिए भारी गियर का प्रयोग करें। गलत गियर ट्रैक्टर के इंजन पर दबाव डालता है और इससे डीजल की खपत भी बढ़ जाती है। स्मूद ड्राइविंग के लिए हमेशा उचित गियर का ही प्रयोग करें।
5. समय-समय पर कराएं ट्रैक्टर की सर्विसिंग
यदि ट्रैक्टर की सर्विसिंग समय पर होती रहे, तो उसकी कार्यक्षमता अधिक होती है और वह कम डीजल में ज्यादा काम कर सकता है। इंजन ऑयल, डीजल फिल्टर, एयर फिल्टर आदि की समय पर सफाई करना और उनमें बदलाव भी बहुत जरूरी होता है। गंदे या खराब इंजन से ट्रैक्टर को खींचने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे डीजल की खपत भी बढ़ती है।
यदि आप चाहते हैं कि आपकी खेती सस्ती और मुनाफेदार हो, तो उपरोक्त पांचों उपायों को जरूर अपनाएं। ये तरीके न केवल डीजल की बचत करेंगे, बल्कि ट्रैक्टर की लाइफ बढ़ाएंगे और खेती की लागत को काफी हद तक कम करने में आपकी सहायता करेंगे।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।