ग्लोबल एग्रीइनो चैलेंज-2025      Publish Date : 01/06/2025

                    ग्लोबल एग्रीइनो चैलेंज-2025

दुनियाभर के युवाओं के लिए, संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के द्वारा ग्लोबल एग्रीइनो चैलेंज-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य युवा इनोवेटर्स, कृषि-तकनीक से सम्बद्व आंत्रप्रेन्योर्स और खेती-किसानी से जुड़ अनुभवी लोगों के एक साझा मंच प्रदान करना है, जिससे कृषि मे व्यापक सुधार के लिए अत्याधुनिक डिजिटल समाधानों का विकास किया जा सके।

इस चैलेंज में युवाओं को संयुक्त राष्ट्र की सम्बन्धित एजेंसियों, वैश्विक निवेशकों और निजी क्षेत्र के नेताओं के साथ काम करने, विशेषज्ञता हासिल करने और वैश्विक पटल पर समाधानों को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा। इस चैलेंज युवा अपनी एक टीम बनाकर शामिल हो सकते हैं और विजेता टीम को 30 हजार डॉलर तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।

यदि आप इस चैलेंज में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो इसके लिए इस अधिकारिक लिंक: unfao.brightidea.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस चैलेंज के लिए टीमों के द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जून, 2025 निर्धारित की गई है।