सवाल आपके जवाब विशेषज्ञ के      Publish Date : 25/05/2025

                 सवाल आपके जवाब विशेषज्ञ के

                                                                                                                             प्रोफेसर आर. एस. सेंगर

महिला पॉयलट के रूप में करियर?

मेरी छोटी बहन पीसीएम से बारहवीं कर रही है। वह भविष्य में पॉयलट बनना चाहती है। उसे बारहवीं के बाद क्या करना चाहिए?

आपने टीवी-अखबारों में देखा-सुना होगा कि कैसे तीन बेटियों (भावना कंठ, मोहाना सिंह और अवनि चतुर्वेदी) को इंडियन एयरफोर्स में देश की पहली महिला फाइटर पॉयलट मिलने का गौरव हासिल हुआ है। फ्लाइट' लेफ्टिनेंट भावना कंठ को हाल ही में मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट उड़ाने का मौका भी मिला। इतना ही नहीं, कुछ दिन - पहले तीन महिला पॉयलटों (फ्लाइट लेफ्टिनेंट पारुल भारद्वाज, फ्लाइंग ऑफिसर अमन निधि और लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल) की टीम ने पहली बार लड़ाकू एमआइ-17 वी 5 हेलीकॉप्टर उड़ाया। इससे देश की और बेटियां भी एयरफोर्स में पॉयलट बनने के लिए प्रेरित हो रही हैं। एयरफोर्स में करियर बनाने की इच्छुक लड़कियां अपनी रुचि के अनुसार एयरफोर्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले एफ्कैट एग्जाम के जरिए तीन तरह से आगे बढ़ सकती है पहला, फ्लाइंग ब्रांच, दूसरा, टेक्निकल ब्रांच और तीसरा, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में। इसके लिए मैथ्स और फिजिक्स विषय के साथ बारहवीं पास लड़कियों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करना होता है। एपकैट में आवेदन के लिए उम्र 19 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। टेक्निकल ब्रांच के लिए इंजीनियरिंग स्ट्रीम से 4 चार साल का ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके लिए उम्र सीमा 18-28 वर्ष है। ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच के लिए किसी भी डिसिप्लिन से 60 फीसदी अंकों से ग्रेजुएट या 50 फीसदी अंकों से पीजी या किसी भी कॉमर्स स्ट्रीम से 60 फीसदीअंकों से ग्रेजुएशन या 50 फीसदी अंकों से पीजी होना चाहिए। एफ्कैट के अलावा सीडीएस और एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के जरिए भी महिलाएं एयरफोर्स में करियर बना सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए http:// careerairforce.nic.in/ अवश्य देखें।

मैंने मोटर मैकेनिक वेहिकल से दो वर्ष का आइटीआइ डिप्लोमा किया है। संबंधित ट्रेड से मुझे किन-किन सरकारी क्षेत्र में नौकरी के अवसर हो सकते हैं?

भारतीय रेलवे, राज्य परिवहन विभाग जैसे संस्थानों में प्रमुख रूप से प्रशिक्षित मोटर वेहिकल मैकेनिक, की जरूरत होती है। इस पद पर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर होती. है। संबंधित रिक्तियां अखबारों और विभागों की वेबसाइट्स पर प्रदर्शित की जाती हैं। इसके अलावा, सीमा सड़क संगठन, थल सेना आदि में भी नियमित रूप से नियुक्तियां होती हैं। रिक्तियों से संबंधित सूचनाओं के लिए समाचार पत्रों और रोजगार समाचार पर नजर रखें।

मैं सरकारी स्कूल में प्राइमरी अध्यापक हूं। मैं यूपी-पीसीएस की तैयारी करना चाहता हूं, पर बिना कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन किए। कृपया मुझे इसके लिए किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की जानकारी दें या अपने तरीके से मार्गदर्शन करें।

आप समय का समुचित प्रबंधन करते हुए निश्चित रूप से बिना कोचिंग के खुद से ही अच्छी तैयारी करते हुए कामयाबी हासिल कर सकते हैं। आज के समय में ऐसे तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं, जहां से अच्छी / उपयोगी जानकारियां/सामग्री मिल जाती हैं। इनके बारे में समय-समय पर जोश में बताया भी जाता है। उपयुक्त तैयारी के लिए आपको पीसीएस के सिलेबस के आधार पर हर दिनकम से तीन से चार घंटे की नियमित तैयारी की योजना बनानी चाहिए। इस क्रम में सामान्य अध्ययन के विभिन्न खंडों के लिए आपको एनसीईआरटी की छठी से बारहवीं की किताबों, समसामयिक विषयों के लिए राष्ट्रीय समाचार पत्रों/मासिक प्रतियोगिता पत्रिकाओं को आधार बनाना चाहिए। अच्छा निबंध लिखने के लिए अखबारों के संपादकीय लेखों को ध्यान से पढ़ते हुए अपना खुद का तर्कपूर्ण नजरिया भी विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। अध्ययन के दौरान प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करके अपना आकलन भी कर सकते हैं।

फोटोग्राफी में करियर?

में 12वीं कक्षा में पड़ रही हूं।कृपया बारहवी या वौजुएशन के बाद फोटोग्राफी में करियर बनाने के बारे में मेरा मार्गदर्शन करें। कृपया इस फील्ड में जाँच और सैलरी पैकेज के बारे में भी बताएं।

अगर आपमें फोटोग्राफी को लेकर पैशन है, ती निश्चित रूप से इसे करियर के रूप में अपना सक्ती है। लेकिन बेहतर होगा कि आप ग्रेजुएशन के बाद ही इस दिशा में पूरी तरह से कदम बढ़ाएं। इस दौरान शॉर्टटर्म कोर्स, ऑनलाइन कोर्स और टिप्स की मदद से फोटोग्राफी की बारीकियां और तकनीक सीखने-सुधारने पर ध्यान देती रहें। इसमें इंटरनेट से आपको काफी मदद मिल सकती है। । इस दौरान फोटोग्राफी थीम फोटोग्राफी करते हुए अपना प्रोफाइल भी समृद्ध करती रहें। हो सके तो स्पेशलाइजेशन का कोई एस क्षेत्र भी चुन लें, जैसे-फैशन फोटोग्राफी, बाल्ड लाइफ इफ फोटोग्राफी, वेडिंग इवेंट फंटोग्राफी, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, ऐड फिल्म्स पाटोग्राफी, ट्रैवेल फोटोग्राफी, इंटीरियर पक्सटीरियर फोटोग्राफी आदि। एक उत्साहीफोटोग्राफर के रूप में आप फिल्म स्टूडियोज, प्रोडक्शन हाउसेज, ऐड फिल्प एजेंसीज, न्यूज चैनल्स/न्यूज मैगजीन्स, न्यूजपेपर्स, फैशन ट्रैवेल्स मैगजीन्स, इवेंट मैनेजमेंट कंपंनीज आदि में जॉब पा सकती हैं। इनमें शुरुआत में 20 हजार से 50 हजार रुपये तक (कंपनी के आकार के अनुसार) की सैलरी मिल सकती हैं।अच्छे प्रदर्शन और अनुभव के बाद इसमेंतेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। अच्छी बात यहहै कि इस फील्ड में आप देश-दुनिया कहीं पर भी न केवल जॉब पा सकती हैं, बल्कि स्वातंत्रफोटोग्राफर के रूप में भी अपनी अलग पहचानबना सकती हैं।

मैं 11वीं में हूं। एक्टर बनता चाहता हूं। इसके लिए मुझे क्याकरना होगा?

अगर अभिनय के प्रति आपका रुझान है और अपने स्कूल, मौहल्ले, शहर-कस्बे-गांव आदि में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाने निखारने में दिलचस्पी लेते हैं, तो आपको निश्चित रूपसे इस दिशा में खुद को आगे बढ़ाना चाहिए।अगर आपके आसपास कोई नाट्य मंच ग्रुप है, तो उसे ज्वाइन करने और उसमें काम करने वाले कलाकारों से सीखने का प्रयास करें। बारहयों या ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, पुणे स्थित फिल्म ऐंड टेलीविजनइंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कोलकाता स्थिीत सत्यजित राय फिल्म ऐंड टेलीविज़न संस्थान या समकक्ष अभिनय स्कूल ज्वाइन करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते है। कुछ वरिष्ठ-अनुभवीकलाकार भी निजी अभिनय स्कूल संचालित कर रहें हैं यहां से भी कोर्स किया जा सकताकोर्स करने के बाद टीवी सीरियल्स, फिल्मों, वेब सीरीज, नाट्य मंचन आदि में एक्टर के स्थ में अपनी पहचान बना सकते हैं।

में हिस्टरी, पॉलिटिकल साइंस और अंग्रेजी से बीए कर रही है। आइएएस बनना चाहती हूं। इसके लिए जैने हिस्ट्री को अपणा वैकल्पिक विषय पुना है। कृपया मुझे उपयुक्त सुझाव दीजिए।

अगर आप सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की लेकर पूर्णतया गंभीर हैं, तो आपकी उपयुक्त स्ट्रेटेजी चनाकर अभी से इसको नियमित उँगारी आरंभ कर देनी चाहिए। इस दिशा में सबसे पहले तो आप इस परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह समझने का प्रयास करें। इसके बाद प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के पिछले कम से कम पांच वर्षों के प्रश्नों का अच्छी तरहा अवलोकन करें। प्रश्नों के नेचर को सर्गों कि उनके आदर्श उत्तर में क्या-क्या शामिल हो सकता है। तीन से पांच घंटे नियमित तैयारी करें। चूंकि मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के चार पेपर हैं, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दें। निबंध प्रश्नपत्र के लिए विषय को समझ के लिखने का अभ्यास करें। रटकर लिखने की बजाय अपनी भाषा में सरल-सहज तरीके से मौलिक लिखने की कोशिश करें।

लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।