
सवाल आपके, जवाब विशेषज्ञ के Publish Date : 12/05/2025
सवाल आपके, जवाब विशेषज्ञ के
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
1. सर, मैंने हाईस्कूल तक पढ़ाई की है। क्या में सिंगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकता हूं? मुझे लगता है कि मैं बिना कुछ सीखे ही काफी अच्छा गा लेता हूं, कृपया उचित सलाह दें।
अगर आपको लगता है कि आपका सुर अच्छा हैं और आप अच्छा गा लेते हैं, तो इसमें पढ़ाई कोई बाधा नहीं है। हां, अपने इस हुनर की तराशने और आगे बढ़ाने के लिए अब आपको किसी अच्छे गुरु या संस्थान के के माध्यम से गायन की बारीकियां भी जरूर सीख लेनी चाहिए। इससे आपको संगीत के क्षेत्र में पहचान हासिल करने में मदद मिल सकती है। अगर आपको किसी फॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पाता, तो आप किसी निजी संगीत संस्थान या जानकार गुरु की मदद भी ले सकते हैं। चाहें तो गांधर्व या भातखंडे संगीत विद्यालय आदि की शरण भी ले सकते हैं।
2. मैं बीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट है। बीए करने के बाद एलएलबी करना चाहता हूं। साथ में यूपीएससी की तैयारी भी करना चाहता है। कृपया मार्गदर्शन करें। क्या मेरे लिए बीए के बाद एलएलबी करना उचित होगा?
बीए और एलएलबी के दौरान भी आप बिना किसी परेशानी के यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं। अगर आप सिविल सेवा के प्रति गंभीर हैं, तो बेहतर होगा कि यूपीएससी के सिलेबस और पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नों को ध्यान में रखकर अभी से तैयारी की शुरुआत कर दें। जहां तक बीए के बाद एलएलबी करने की बात है, तो इससे आपके पास सिविल सेवक के अलावा दूसरा विकल्प भी रहेगा।
3. मैं लगभग चार साल से गवर्नमेंट बैंकिंम सेक्टर के लिए प्रयास कर रही हूं, लेकिन मेरा सिलेक्शन नहीं हो पा रहा है। मेरी इंग्लिश थोड़ी कमजोर है, जिसकी वजह से कट-ऑफ क्लीयर नहीं हो पाता है। ऐसे में क्या मुझे और प्रयास करना चाहिए या फिर इसे छोड़कर किसी और फील्ड में प्रयास करना चाहिए?
जब आपको यह पता है कि आपकी इंग्लिश में थोड़ा कमजोर होने से आप बैंकिंग परीक्षाओं को क्लीयर नहीं कर पा रही हैं, तो आपको दृढ़ता के साथ अपनी इम कमजोरी को ताकत बनाने का उपक्रम करना चाहिए। देखें कि आखिर यह कमजोरी क्यों है? इसमें रुचि पैदा करने की कोशिश करें। किसी जानकार, टीचर या कोचिंग की मदद भी ले सकती है। हालांकि आपको अपनी यह कमजोरी खुद पहल करने से ही दूर करनी होगी।
4. मैं 12वीं कक्षा में पढ़ रही हूं। कृपया बारहवी या ग्रेजुएशन के बाद फोटोग्राफी में करियर बनाने के बारे में मेरा मार्गदर्शन करें। कृपया इस फील्ड में जाँब और सैलरी पैकेज के बारे में भी बताएं।
अगर आप में फोटोग्राफी को लेकर पैशन है, ती निश्चित रूप से इसे करियर के रूप में अपना सकती है। लेकिन बेहतर होगा कि आप ग्रेजुएशन के बाद ही इस दिशा में पूरी तरह से कदम बढ़ाएं। इस दौरान शॉर्ट टर्म कोर्स, ऑनलाइन कोर्स और टिप्स की मदद से फोटोग्राफी की बारीकियां और तकनीक सीखने-सुधारने पर ध्यान देती रहें। इसमें इंटरनेट से आपको काफी मदद मिल सकती है।
इस दौरान फोटोग्राफी थीम फोटोग्राफी करते हुए अपना प्रोफाइल भी समृद्ध करती रहें। हो सके तो स्पेशलाइजेशन का कोई एस क्षेत्र भी चुन लें, जैसे- फैशन फोटोग्राफी, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, वेडिंग इवेंट फंटोग्राफी, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, ऐड फिल्म्स फोटोग्राफी, ट्रैवेल फोटोग्राफी, इंटीरियर एक्सटीरियर फोटोग्राफी आदि।
एक उत्साही फोटोग्राफर के रूप में आप फिल्म स्टूडियोज, प्रोडक्शन हाउसेज, ऐड फिल्प एजेंसीज, न्यूज चैनल्स/न्यूज मैगजीन्स, न्यूजपेपर्स, फैशन ट्रैवेल्स मैगजीन्स, इवेंट मैनेजमेंट कंपंनीज आदि में जॉब पा सकती हैं। इनमें शुरुआत में 20 हजार से 50 हजार रुपये तक (कंपनी के आकार के अनुसार) की सैलरी मिल सकती हैं। अच्छे प्रदर्शन और अनुभव के बाद इसमें तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
अच्छी बात यह है कि इस फील्ड में आप देश-दुनिया कहीं पर भी न केवल जॉब पा सकती हैं, बल्कि स्वतंत्र फोटोग्राफर के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान भी बना सकती हैं।
5. मैं 11वीं में हूं। एक्टर बनता चाहता हूं। इसके लिए मुझे क्या करना होगा?
अगर अभिनय के प्रति आपका रुझान है और अपने स्कूल, मौहल्ले, शहर-कस्बे-गांव आदि में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाने निखारने में दिलचस्पी लेते हैं, तो आपको निश्चित रूप से इस दिशा में खुद को आगे बढ़ाना चाहिए। अगर आपके आसपास कोई नाट्य मंच ग्रुप है, तो उसे ज्वाइन करने और उसमें काम करने वाले कलाकारों से सीखने का प्रयास करें।
बारहवीं या ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, पुणे स्थित फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कोलकाता स्थिीत सत्यजित राय फिल्म ऐंड टेलीविज़न संस्थान या समकक्ष अभिनय स्कूल ज्वाइन करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते है। कुछ वरिष्ठ-अनुभवी कलाकार भी निजी अभिनय स्कूल संचालित कर रहें हैं यहां से भी कोर्स किया जा सकता है। कोर्स करने के बाद टीवी सीरियल्स, फिल्मों, वेब सीरीज, नाट्य मंचन आदि में एक्टर के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं।
6. मैं हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और अंग्रेजी से बीए कर रही है। आइएएस बनना चाहती हूं। इसके लिए मैंनें हिस्ट्री को अपना वैकल्पिक विषय चुना है। कृपया मुझे उपयुक्त सुझाव दीजिए।
अगर आप सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की लेकर पूर्णतया गंभीर हैं, तो आपको एक उपयुक्त स्ट्रेटेजी बनाकर, अभी से इसकी नियमित तैयारी आरंभ कर देनी चाहिए। इस दिशा में सबसे पहले तो आप इस परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह समझने का प्रयास करें। इसके बाद प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के पिछले कम से कम पांच वर्षों के प्रश्नों का अच्छी तरह से अवलोकन करें।
प्रश्नों के नेचर को सर्गों कि उनके आदर्श उत्तर में क्या-क्या शामिल हो सकता है। तीन से पांच घंटे नियमित तैयारी करें। चूंकि मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के चार पेपर हैं, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दें। निबंध प्रश्नपत्र के लिए विषय को समझ के लिखने का अभ्यास करें। रटकर लिखने की बजाय अपनी भाषा में सरल-सहज तरीके से मौलिक लिखने की कोशिश करें।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।