
स्टार्टअप यानी सीखने की पाठशाला Publish Date : 21/04/2025
स्टार्टअप यानी सीखने की पाठशाला
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर एवं इं0 कार्तिकेय
स्टार्टअप में बहुत अनिश्चितताएं होती हैं, लेकिन इनमें सीखने और स्वयं का विकास करने के भरपूर अवसर भी मिलते हैं। स्नातक पूरा होने के बाद किसी बड़ी कंपनी में काम करना ठीक रहेगा या किसी स्टार्टअप में जैसे सवाल का सामना कॉलेज कैंपस में अमूमन प्रत्येक छात्र को करना पड़ता है। हालांकि, किसी भी विकल्प का चयन करना सही या गलत नहीं होता, बल्कि यह छात्र के व्यक्तित्व, जोखिम उठाने की क्षमता और उद्योग जगत में अपनी जगह बनाने के जुनून पर निर्भर करता है।
स्टार्टअप में भरपूर ऊर्जा होती है। हालांकि, इसके साथ कुछ अनिश्चितताएं और चुनौतियां भी जुड़ी होती हैं। यदि आप एक स्नातक उत्तीर्ण छात्र हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि स्टार्टअप की दुनिया आपके लिए सही है या नहीं, तो कुछ बातों पर आपको एक बार विचार जरूर करना चाहिए।
अपने लिए स्वयं ही बनाएं अवसर
स्टार्टअप ऐसे लोगों को चुनना पसंद करते हैं, जो अनिश्चितता को स्वीकार करके स्वयं पहल करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में, इस बारे में विचार करें कि क्या आप अस्पष्ट या विपरीत स्थितियों को संभाल सकते हैं और अपने और संगठन के लिए स्वयं अवसर बना सकते हैं। ऐसा इसलिए जरूरी है, क्योंकि स्टार्टअप के लिए लचीलेपन, परिस्थितियों के अनुकूल स्वयं को ढालने और एक सक्रिय मानसिकता की आवश्यकता होती है।
उचित प्रबंधन
स्टार्टअप के संस्थापक आपसे भी उतनी ही मेहनत की उम्मीद करेंगे, जितनी कि वे स्वयं करते हैं। ऐसे में, आपको अधिक मेहनत और लंबे समय तक काम करने के लिए तैयार रहना होगा। हालांकि, यदि आप काम करने वाले व्यक्ति हैं, तो यह आपके लिए एक रोमांचक अनुभव भी हो सकता है, नहीं तो यह आपको थकाने और तनाव देने वाला काम लगेगा। इसका एक बड़ा लाभ यह भी है कि किसी भी स्टार्टअप में आपको संस्थापकों से सीधा संबंध बनाने और अपने विचारों को प्रबंधन तक पहुंचाना बहुत आसान होता है।
नई पहचान बनाने का शानदार अवसर
स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए आपको प्रबंधन के साथ मिलकर नित नए-नए विचारों को आजमाने का अवसर प्राप्त होगा। जाहिर है ऐसे में गलतियां भी होंगी। त्रुटियां होना और विफलताएं आम हैं, लेकिन आप उनसे सीखने और सुधार करने की क्षमता विकसित कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप अपनी प्रतिभा का सही तरीके से उपयोग कर पाएंगे। इससे कंपनी के साथ-साथ आपकी क्षमताओं और लीडरशिप को नई पहचान मिल सकती है।
निर्णय है आपका
स्टार्टअप में नौकरी करने के दौरान आपके पास सपने देखने, दिशा बदलने और नई चीजें आजमाने के बहुत सारे अवसर होते हैं। अगर आपको अपने नए बिजनेस आइडिया पर भरोसा है, आपके पास सही कौशल हैं, कुछ नया सीखना चाहते हैं और संभावित जोखिम उठाने को तैयार हैं, तो स्टार्टअप आपके लिए सबसे सही विकल्प हो सकता है।
लेखकः प्रोफेसर आर. एस. सेंगर, निदेशक प्रशिक्षण, सेवायोजन एवं विभागाध्यक्ष प्लांट बायोटेक्नोलॉजी संभाग, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।