
रंग-बिरंगा हेलिकोनिया, बिखेरेगा आपके बागीचे में रौनक Publish Date : 13/08/2025
रंग-बिरंगा हेलिकोनिया, बिखेरेगा आपके बागीचे में रौनक
प्रोफेसर आर. एस. सेंगर
हेलिकोनिया, जिसे लॉबस्टर क्लॉ अथवा फॉल्स बर्ड ऑफ पैराडाइज के नाम से भी जाना जाता है, एक उष्णकटिबन्धीय पौधा है, जो अपने आकर्षक एवं चमकीले रंग-बिरंगे फूलों के लिए विख्यात है। अपने घर की बालकनी या फिर अपने बागीचे को प्राकृतिक तरीके से सजाने के लिए आप हेलिकोनिया के पौधे लगा सकते हैं। रंग-बिरंगे फूलों से युक्त हेलिकोनिया के बीज राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं, जिन्हें आप आसानी से मंगवा सकते हैं।
तितलियों की पहली पसंदः
हेलिकोनिया के लाल, पीले, नारंगी और गुलाबी फूलों के कारण आपके बागीचे की सुन्दरता काफी बढ़ जाती है। यह पौधा हमिंग बर्ड्स और तितलियों को अपनी ओर आकर्षित कर जैव विविधता को भी बढ़ावा देता है।
1.5 से 15 फीट तक की होती है ऊँचाई
- हेलिकोनिया एक सुन्दर इनडोर पौधा है। हेलिकोनिया मोनोटाइपिक परिवार हेलिकोनिवाई में फूलों के पौधे की एक प्रजाति है।
- यह एक सदाबहार पौधा होता है, जो कि अपने रंग-बिरंगे फूलों और पत्तों के लिए जाना जाता है। इस पौध की ऊँचाई 1.5 से 15 फीट तक हो सकती है।
- इसके पौधे को आप 12 से 18 इंच के गमले में आसानी से लगा सकते हैं। पौधा राइजोम वाली एक प्रकार के भूमिगत तने के माध्यम से फैलता है।
हेलिकोनिया के लिए जैविक खाद की खुराक
हेलिकोनिया के पौधे को सीधी धूप से बचाकर हल्की रोशनी में रखना उचित रहता है। हेलिकोनिया में सप्ताह में 2 से 3 बार पानी देना ही पर्याप्त होता है। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि गमले या बागीचे में जलभराव की स्थिति न होने पाए।
जैविक खाद का उपयोग और नीम के तेल का छिड़काव करने से इसे फूल अधिक सुन्दर बनते हैं।
लेखकः डॉ0 आर. एस. सेंगर, निदेशक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ।