
टैन स्किन पर फिटकरी और नारियल तेल के लाभ Publish Date : 25/08/2025
टैन स्किन पर फिटकरी और नारियल तेल के लाभ
डॉ0 सुशील शर्मा एवं मुकेश शर्मा
टैनिंग के कारण काली हुई त्वचा पर फिटकरी में नारियल - तेल मिलाकर लगाने से लाभ प्राप्त होता है।
अक्सर लोग त्वचा से जुड़ी किसी न किसी समस्या से परेशान रहते ही हैं, इन्हीं में से एक है टैनिंग। लंबे समय तक धूप में रहने के कारण लोगों को टैनिंग की समस्या में त्वचा काली पड़ने लगती है। ऐसे में त्वचा को नेचुरल रूप से ग्लोइंग बनाए रखने के लिए इसकी खास देखभाल करनी पड़ती है। टैनिंग को कम करने और त्वचा की रंगत में नेचुरल निखार लाने के लिए फिटकरी और नारियल के तेल के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
बता दें, फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक के गुण पाए जाते हैं। वहीं, नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल और मॉइस्चराइजिंग आदि के गुण पाए जाते हैं। इनका इस्तेमाल करने से त्वचा को कई लाभ प्राप्त होते हैं। अगर किसी की त्वचा ऑयली है, तो उसे नारियल तेल और फिटकरी का उपयोग करने से बचना चाहिए। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो फिटकरी को गुलाब जल के साथ मिलाकर उपयोग किया जा सकता है।
इससे स्किन को हाइड्रेट करने और त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है। इससे स्किन की गंदगी को दूर करने में भी मदद मिलती है। फिटकरी का प्रयोग करने से त्वचा लम्बे समय तक स्वस्थ बनी रहती है।
लेखकः डॉ0 सुशील शर्मा, जिला मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में पिछले तीस वर्षों से अधिक समय से एक सफल आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में प्रक्टिस कर रहे हैं।