
पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर Publish Date : 21/08/2025
पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर
डॉ0 दिव्यांशु सेंगर एवं मुकेश शर्मा
अधिकतर लोगों में आमतौर पर धारणा व्याप्त है कि बेस्ट कैंसर से केवल महिलाएं ही पीड़ित होती है, लेकिन ऐसा ही नहीं है बल्कि यह रोग पुरुषों को भी हो सकता है। हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ0 दिव्यांशु सेंगर आपको इस रोग के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं-
यह अपने आप में एक सत्य है क़ि पुरुषों में स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर के मामले बहुत कम होते हैं। स्तन कैंसर के कुल मामलों में केवल एक फीसदी मामले ही पुरुषों से संबंधित होते हैं। दरअसल, महिलाओं की तरह पुरुषों में भी ब्रेस्ट टिश्यू होते हैं, पर उन्हें कभी इस बात का अहसास नहीं होता कि उनमें भी स्तन कैंसर के विकास की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
उम्र के साथ बढ़ता जोखिमः
आमतौर पर उम्रदराज पुरुषों में इस प्रकार का कैंसर होने का खतरा अधिक होता है। आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो वर्तमान समय में स्तन कैंसर से पीड़ित पुरुषों की औसत आयु लगभग 68 वर्ष है। महिलाओं के मामले में भी जोखिम उम्र के साथ बढ़ता है। हालोकि स्तन कैंसर का एक कारण आनुवांशिक भी हो सकता है।
लक्षणः स्तन कैंसर का सबसे सामान्य लक्षण स्तन में गांठ का होना होता है। पुरुषों में स्तन कैंसर के कुछ अन्य लक्षण भी होते हैं। जैसे निप्पल का उलटना यानी उसका अंदर की ओर मुड़ना, निप्पल से अक्सर रक्त के साथ तरल पदार्थ निकलना और निप्पल के चारों ओर के हिस्से में सूजन होना आंदि।
जांचें: उपरोक्त लक्षणों में से यदि आपको कोई एक लक्षण भी अपने में महसूस होता है तो उसकी कैंसर विशेषज्ञ से जांच करानी चाहिए। इन जांचों में मैमोग्राम या मैमो-सोनोग्राफी, नीडल बॉयोप्सी आदि जांचें शामिल होती हैं।
पुरूषों में स्तन कैंसर का उपचारः
पुरुषों में स्तन कैंसर का उपचार मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि यह स्तन और इसके इर्द-गिर्द कितनी दूर तक फैला हुआ है। संभावित उपचार के अन्तर्गत स्तन सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, हॉर्मोनल थेरेपी और बॉयोलॉजिकल थेरेपी आदि शामिल होती है।
लेखक: डॉ0 दिव्यांशु सेंगर, प्यारे लाल शर्मां, जिला चिकित्सालय मेरठ मे मेडिकल ऑफिसर हैं।