
शुगर का आयुर्वेदिक उपचार Publish Date : 29/07/2025
शुगर का आयुर्वेदिक उपचार
डॉ0 सुशील शर्मा एवं मुकेश शर्मा
“शुगर की बीमारी से 3 हफ्ते में आराम दिला सकता है डॉ. का बताया आयुर्वेदिक पाउडर, डायबिटीज होगी कंट्रोल”
ब्लड शुगर हाई होना बहुत खतरनाक स्थिति है। इसका सही उपचार न होने पर इससे पीड़ित व्यक्ति की आंखें, नसें और किडनी आदि भी खराब हो सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरानी से पुरानी डायबिटीज को इस पाउडर से 3 हफ्ते में कंट्रोल किया जा सकता है।
डायबिटीज की बीमारी अंतिम सांस तक पीछा नहीं छोड़ती है। लेकिन क्या यह अंतिम सच है? बिल्कुल नहीं, अगर आयुर्वेद के कुछ कारगर उपाय किए जाएं तो कुछ ही समय में इस गंभीर बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आपकी शुगर 300 से ज्यादा या 400 से भी ज्यादा हो गई है तो भी उसे इस पाउड़र की सहायता से मैनेज किया जा सकता है।
इसके सम्बन्ध में हमारे आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ0 सुशील शर्मा ने बताया कि 30 साल तक पुरानी डायबिटीज को केवल 3 हफ्ते में यह पाउडर खत्म कर देगा। इस पाउडर को बनाना बेहद आसान है और यह एक बहुत सस्ता उपाय है। इसे लेने से भयंकर से भयंकर शुगर का नामो निशान मिट जाता और आप फिर से एक हेल्दी लाइफ जी सकते हैं।
पाउडर बनाने के लिए पंसारी से लाएं यह चार चीजें-
- साबुत काली मिर्च - 15 ग्राम
- कलौंजी - 70 ग्राम
- मेथी दाना - 20 ग्राम और
- जामुन की गुठली का पाउडर - 20 ग्राम
डायबिटीज का दुश्मन है ये पाउडर
डॉ0 शर्मा ने इस उपाय को उपयोग करने का तरीका भी बताया है। इसके उपयोग से ब्लड शुगर का लेवल नॉर्मल रहने लगता है। पाउडर बनाने के लिए आपको ऊपर बताई गई सभी सामग्री को मिलाकर और इन्हें कूट-पीस कर इनका चूर्ण बना लेना है। जब यह चूर्ण तैयार हो जाए तो किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच पाउडर को पानी के साथ सेवन करें।
एंटी डायबिटिक हैं काली मिर्च और मेथी दाना
पाउडर के घटक काली मिर्च और मेथी दाना के अंदर एंटी डायबिटिक प्रॉपर्टी होती हैं। काली मिर्च इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाती है और ब्लड शुगर को अचानक बढ़ने से रोकती है। मेथी दाना के अंदर फाइबर होता है जो खाने से शुगर के रिलीज होने की रफ्तार धीमी कर देता है। यह घरेलू उपाय इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्य होता है।
डायबिटीज के लिए रामबाण है जामुन की गुठली और कलौंजी
जामुन की गुठली का पाउडर शुगर कम करने में इतना अधिक प्रभावकारी होता है कि इसका अधिक सेवन से भी मना किया जाता है। यह खाने से धीरे-धीरे शुगर निकालने में मदद करता है और इंसुलिन का उत्पादन बढ़ाता है। कलौंजी का सेवन करने से शक्तिशाली एंटी डायबिटिक प्रॉपर्टी मिलती है। यह आयुर्वेदिक औषधि है जो शुगर के मरीजों की हेल्दी लाइफ के लिए तैयार करती है।
लेखकः डॉ0 सुशील शर्मा, जिला मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में पिछले तीस वर्षों से अधिक समय से एक सफल आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में प्रक्टिस कर रहे हैं।