
कृषि विश्वविद्यालय में अभियुदय-2025 कार्यक्रम का आयोजन Publish Date : 03/10/2025
कृषि विश्वविद्यालय में अभियुदय-2025 कार्यक्रम का आयोजन
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम अभियुउदय-2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, बायोटेक्नोलॉजी महाविद्यालय, पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी तकनीक महाविद्यालय, हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय एवं सुगरकेन साइंस एंड टेक्नोलॉजी महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और यादगार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कुलपति डॉक्टर के. के. सिंह ने पुरस्कृत किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 25 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें छात्र-छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। इस बार कृषि विश्वविद्यालय का 25वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसी के उपलक्ष में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर निदेशक प्रसार डॉक्टर पी. के. सिंह, निदेशक ट्रेनिंग का प्लेसमेंट डॉ आर. एस. सेंगर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी. के. सिंह, अधिष्ठाता कृषि डॉ विवेक धामा, अधिष्ठाता बायोटेक्नोलॉजी डॉ रविंद्र कुमार, अधिष्ठाता टेक्नोलॉजी डॉ जयवीर यादव, निदेशक शोध डॉ कमल खिलाड़ी, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डॉ गोपाल सिंह, डॉ लोकेश गंगवार, डॉ यू. पी. शाही, डॉ मनोज कुमार, डॉ विजय सिंह, डॉ देवासीस रॉय, डॉ श्वेता रावत, डॉ शिवानी साहू, डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ एम. बी. जितिन, तानिया सिंह, कृतिका और अंबिका सिंह आदि उपस्थित रहे।
कुलपति डॉ के. के. सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है तथा अपनी धरोहर और कल्चर को समझने का मौका मिलता है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।