
कृषि विश्वविद्यालय में ऑपरेशन सिंदूर पर कार्यशाला का आयोजन Publish Date : 22/08/2025
कृषि विश्वविद्यालय में ऑपरेशन सिंदूर पर कार्यशाला का आयोजन
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज पशु चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में ऑपरेशन सिंदूर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डिप्टी कमांडेंट आरबीसी के ब्रिगेडियर रविंद्र यादव ने संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
इस दौरान विश्वविद्यालय में ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
इस कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रोफेसर तरुण सरकार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर डी. के. सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल उमेश मार्गल, निदेशक ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ आर. एस. सेंगर, अधिष्ठाता बायोटेक्नोलॉजी डॉक्टर रविंद्र कुमार, अधिष्ठाता टेक्नोलॉजी डॉक्टर जयवीर यादव, डॉ वी. पी. सिंह, डॉ विपिन कुमार, डॉ पंकज चौहान, डॉ नीलेश कपूर, डॉ रेखा दीक्षित, डॉ पी. के. सिंह, डॉक्टर उत्कर्ष पुंडीर के अतिरिक्त लगभग 350 छात्र और छात्राएं भी मौजूद रहे।