
कृषि विश्वविद्यालय में माननीय प्रबन्ध परिषद की 61वीं बैठक का आयोजन Publish Date : 21/08/2025
कृषि विश्वविद्यालय में माननीय प्रबन्ध परिषद की 61वीं बैठक का आयोजन
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ।
माननीय प्रबन्ध परिषद की 61वीं बैठक 20 अगस्त, 2025 का आयोजन किया गया।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ की माननीय प्रबन्ध परिषद की 61वीं बैठक 20.08.2025 का आयोजन कुलपति के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11:30 बजे किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ0 के. के. सिंह, कुलपति, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के द्वारा की गई। बैठक का संचालन मा0 प्रबन्ध परिषद के सचिव/वित्त नियन्त्रक श्री पंकज कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।
इस दौरान बैठक में कुल 11 बिन्दुओं पर प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। बैठक के प्रारम्भ में श्री राकेश कुमार शर्मा, लाईव स्टॉक ब्रीडर एवं श्रीमति सुमन त्यागी, समाजिक कार्यकत्री तथा आई.सी.ए.आर. प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त श्री अनिल कुमार, सहायक महानिदेशक का स्वागत अध्यक्ष डॉ0 के. के. सिंह, कुलपति के द्वारा किया गया।
बैठक में श्री धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज, मा0 सदस्य विधान परिषद, श्री राजीव कुमार सिंह, मा0 विधायक, दातागंज, बदायूं एवं श्री रफीक अंसारी, मा0 विधायक, मेरठ, सचिव कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, उ0 प्र0 शासन, (ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया), निदेशक कृषि, उ0 प्र0, लखनऊ के प्रतिनिधि के रूप में डॉ0 अशोक कुमार यादव, संयुक्त निदेशक कृषि, मेरठ मण्डल, मेरठ, निदेशक पशु-पालन, उ0 प्र0, लखनऊ के प्रतिनिधि के रूप में डॉ0 मानव, अपर निदेशक पशु-पालन, मेरठ मण्ड़ल मेरठ, अपर मुख्य सचिव, वित, उ0 प्र0 शासन, लखनऊ के नामित सदस्य श्री अशोक कुमार, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंरूान, मेरठ मण्ड़ल, मेरठ, अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा, उ0 प्र0 शासन, लखनऊ के नामित सदस्य डॉ0 मोनिका सिंह के साथ-साथ श्री देवव्रत त्यागी, प्रगतिशील कृषक एवं डॉ0 सुधांशु सिंह, कृषि वैज्ञानिक (ऑनलाईन) के द्वारा प्रति भाग किया गया।