
बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मन्दिर में ‘‘एक पेड़, माँ के नाम’’ कार्यक्रम का आयोजन Publish Date : 31/07/2025
बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मन्दिर में ‘‘एक पेड़, माँ के नाम’’ कार्यक्रम का आयोजन
दिनाँक 30/07/025 को बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मन्दिर डी-ब्लॉक शास्त्री नगर मेंरठ, में 22 यू.पी. बटालियन की एनसीसी गर्ल्स केडिट्स ने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल होपेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व एवं बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर ऋजु रावत के मार्गदर्शन में ‘‘एक पेड़, माँ के नाम’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की गर्ल्स केडिट्स ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और इन सभी केडिट्स ने पर्यावरण के संरक्षण का प्रण भी ग्रहण किया।
इस अवसर पर विद्यलय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार शर्मा ने इन गर्ल्स केडिट्स को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही पर्यावरण के संरक्षण पर अपने विचार भी प्रकट किए।