
हरियाली तीज का त्यौहार सामूहिक रूप से मनाया Publish Date : 28/07/2025
हरियाली तीज का त्यौहार सामूहिक रूप से मनाया
मेरठ के मोदीपुरम स्थित अक्षरधाम कॉलोनी की महिला सुंदरकांड ग्रुप द्वारा तीज का पर्व धूमधाम और सामूहिक कार्यक्रम करके मनाया गया। तीज का त्योहार नारी एक, रूप अनेक की थीम के साथ मनाई गई। इस दौरान कॉलोनी की महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किए तथा पारंपरिक परिधानों में सज धज कर विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा तीज के पर्व के महत्व के बारे में विशेष रूप से चर्चा की भी गई।
कार्यक्रम का संचालन ममता बालियान ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान अनामिका भल्ला, बबीता बालियान, भावना त्यागी, पुष्प ज्योति, पिंकी, कांति पांडे, मीनाक्षी चौहान, सरिता सेंगर, निशि आहूजा, कमलेश, पूनम, कविता, विजय जैन, शकुंतला गौतम, सविता गुप्ता, श्वेता बंसल, ममता गौतम, अंजलि, सुषमा चौहान, सरिता गर्ग, नीलम गुप्ता, आशा, आराधना चौधरी और राखी बंसल आदि सहित कॉलोनी की सभी महिलाएं उपस्थित रही।