अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन      Publish Date : 20/06/2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ स्थित चिकित्सालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मवाना चेरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन कुलपति डॉ. के. के. सिंह ने फीता काटकर किया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने का आह्वान करते हुए इसे “मानवता की सबसे बड़ी सेवा” बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से इस नेक कार्य में आगे आने की अपील की। कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह ने भी सहभागिता करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में सामाजिक दायित्व और सेवा भावना को बढ़ावा देते हैं।

                                               

चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर के आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों, छात्र कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और स्वयंसेवकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान डॉ. दिव्यांशु सेंगर द्वारा प्रतिभागियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया। शिविर के दौरान 70 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया, जिसे मवाना चेरिटेबल ब्लड सेंटर को सौंप दिया गया।

                                                  

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ0 डी. के. सिंह, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. विवेक, डॉ. आर. एस. सेंगर, डॉ. तरुण सरकार, डॉ0 विपिन कुमार, रजनीश वर्मा, देवेन्द्र भाटी, छोटू, दर्शन सिंह, अजय, अरुण, कविता एवं हरवीर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।